बॉलीवुड में ऐसी कई शादियां हुई हैं जो अभी तक टिकी हुई हैं वही दूसरी ओर ऐसे भी सेलिब्रिटीज है जिन्होंने कई बार शादियां रचाई हैं। बॉलीवुड जगत में रिश्ते बनने और बिगड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। इस लेख में पढ़ें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बारे में जिन्होंने कई बार शादियां की हैं।
1) सिद्धार्थ रॉय कपूर
- सिद्धार्थ रॉय कपूर एक भारतीय फिल्म निर्माता यानि प्रोड्यूसर हैं।
- उनकी पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त आरती बजाज थीं, जबकि उन्होंने दूसरी शादी एक टेलीविजन प्रोड्यूसर कविता से की थी, पर साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया था।
- सिद्धार्थ रॉय कपूर की विद्या बालन से तीसरी शादी साल 2012 में हुई है।शादी की रस्में पंजाबी और तमिल रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। सिध्दार्थ ने हैदर , काई पो चे , चेन्नई एक्सप्रेस , सत्याग्रह , बर्फी आदि कई फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं।
इसे जरूर पढ़ें:जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब
2)एक्टर संजय दत्त
- अभिनेता और फिल्म निर्माता संजय दत्त ने कई प्रसिद्ध हिन्दी फिल्मों में अभिनय किया हैं।
- उनकी पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से साल 1987 में हुई थी।संजय दत्त और ऋचा की बेटी त्रिशाला अपने नाना नानी के साथ रहती हैं। उसके बाद साल 1996 में ऋचा की मृत्यु के होने के बाद संजय दत्त ने साल 1998 में रिया पिल्लई से शादी की थी।
- संजय दत्त और रिया 7 साल साथ भी रहे थे लेकिन फिर दोनों अलग हो गए।
- दो साल डेटिंग करने के बाद गोवा में साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी कर ली थी और दोनों आज भी शादी के बंधन में है। साल 2020 में संजय दत्त और मान्यता के दो जुड़वा बच्चे हुए । लड़के का नाम शहरान और लड़की का नाम इकरा हैं।
3) एक्टर करन सिंह ग्रोवर
- करन सिंह ग्रोवर एक मॉडल, टेलीविजन के कलाकार और फिल्म अभिनेता के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं।उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत एमटीवी इंडिया चैनल पर की थी लेकिन उनको पहचान स्टार वन चैनल पर 'दिल मिल गए' में डॉ. अरमान मल्लिक की भूमिका निभाने से मिली थी।
- करन सिंह ग्रोवर ने पहली शादी साल 2008 में एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की थी। इस शादी से पहले अभिनेत्री बरखा बिष्ट 'कितनी मस्त है ज़िंदगी' में उनकी सह कलाकार थी जिनसे उनसे सगाई हुई थी पर उनके बीच कम्पेटिबिलिटी ना होने की वजह से उन दोनों की शादी नहीं हुई थी । वही श्रद्धा निगम से उनकी शादी सिर्फ 10 महीने ही टिकी थी।
- इसके बाद साल 2012 में इन्होंने टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की थी। इस कपल के बीच कई डिफ्रेंसेस थे जिसकी वजह से दोनों को 2014 में ही अलग होना पड़ा। फिर साल 2016 में करन की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से हुई।
इसे जरूर पढ़ें:भारत में पैदा नहीं हुई हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए
4) एक्टर कमल हासन
- कमल हसन फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता भी हैं। कमल हासन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार के विजेता भी हैं।
- इन्होंने अपनी पहली शादी क्लासिकल डांसर वाणी गणपति से साल 1978 में की थी।लेकिन दस साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
- इसके बाद कमल हासन ने साल 1988 में एक्ट्रेस सारिका से दूसरी शादी करी थी। इन कपल के फिर दो बच्चियां हुई जिसमें बड़ी बेटी का नाम श्रुति हासन और छोटी बेटी का नाम अक्षरा हसन हैं।
- कमल हासन के साथ विवाह के बाद सारिका ने फिल्मों में अभिनय छोड़ दिया था और कमल हासन की कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में उनकी पूर्व पत्नी वाणी गणपति ने जगह ले ली थी।
- सारिका से अलग होने के बाद वह एक्ट्रेस गौतमी के साथ रहने लगे थे फिर उन दोनों की साल 2005 में शादी हुई पर कुछ सालों बाद तलाक हो गया था । आपको बता दें कि उनकी एक बेटी भी हैं जिसका नाम सुब्बलक्ष्मी हैं।
तो ये थे कुछ सेलिब्रिटीज जिन्होंने कई बार शादियां की हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-bipasa basu/instagram,roykapoor films,sanjay dutt,kamal khan/twitter