
आपने कई सारी बॉलीवुड मूवीज देखी होंगी और उसमें आपको कई एक्ट्रेसेस पसंद भी होंगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो राजनीति में भी कदम रखकर खूब नाम कमा चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के बारे में।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक सफल फिल्मी करियर तो रहा ही साथ ही उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में बहुत नाम कमाया है। आपको बता दें कि वह साल 2004 में बीजेपी के साथ जुड़ी थी। आज वह न केवल राजनीति की सफल महिलाओं में से एक हैं बल्कि साल 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था और 2019 में जीत भी दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी कभी दुबलेपन के कारण रिजेक्ट हुआ करती थीं, जानें कैसे बनीं सुपरस्टार

बॉलीवुड में फिल्म गुड्डी से अलग पहचान बनाने वाली जया बच्चन अब फिल्में कम ही करती हैं। आपको बता दें कि वह एक सफल करियर के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़ गई थी।(जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब) वह संसद में बहस के दौरान जया बच्चन बेहद सक्रियता से हिस्सा लेती हैं। उनकी राजनीति में एक अलग पहचान भी सभी के सामने निखर कर आई है।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक एक्ट्रेस रेखा भी हैं। आपको बता दें कि रेखा राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी हैं। रेखा ने साल 2012 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य बन गई थी। राजनीति में आने के बाद भी रेखा ने फिल्में करनी नहीं छोड़ी और आज भी वो कुछ फिल्मों में दिखाई देती हैं।
इसे भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय से लेकर शाहरुख खान तक, बॉलीवुड के इन स्टार्स का है दुबई में घर

आपको बता दें कि जयललिता का असली नाम 'कोमलावल्ली' था। साल 1956 में बनी फिल्म वेन्निरा अदाई से सिनेमा जगत में डेब्यू करने वाली जयललिता ने सीएम बनने तक का सफर तय किया था।(जब माधुरी को फिल्म में लेने के लिए डायरेक्टर ने की थी उनके पेरेंट्स से बात) जयललिता ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सीएम की कुर्सी तक पहुंची थी। वह तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री भी बनी थी लेकिन साल 2016 में उनका निधन हो गया था।
आपको बता दें कि स्मृति जुबिन ईरानी केन्द्र सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अलावा कपड़ा मंत्री भी हैं। स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई थी। राजनीति में आने के बाद स्मृति ने अभिनय के क्षेत्र से दूरी बना ली है। आपको बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी सीट से स्मृति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था।
तो ये थी वो सभी एक्ट्रेसेस जिन्होंने राजनीति में भी खूब नाम कमाया था। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।