Birthday Status For Mama-Mami: जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए खास दिन होता है। जन्मदिन के मौके पर जब अपने लोग बधाई देते हैं, तो हर किसी को बड़ा ही अच्छा लगता है।
जन्मदिन जब मामा या मामी का होता है, तो बच्चे बड़े ही उत्साहित होते हैं, क्योंकि ये दोनों ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो मां के बाद सबसे अधिक प्यार करते हैं। बच्चों के मुंह से मां के बाद मामा-मामी ही निलकता है।
अगर आप भी अपने प्यारे मामा और मामी को जन्मदिन की बधाई सोशल के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेज सकते हैं।
बर्थडे विशेज फॉर मामा-मामी इन हिंदी (Birthday wishes For Mama-Mami In Hindi)
1. आपने हमेशा मेरे हर जिद और जरूरत को पूरा किया है
और हमेशा मुझे अपना प्यार दिया है
मैं आप जैसे मामा को पाकर खुद को
बहुत खुशकिस्मत मानता हूं !
जन्मदिन की बधाई मामा !
2. प्यारी मामी जी,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर करे कि आपका जीवन
सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य और
प्रसिद्धि से भरा रहे !
जन्मदिन की बधाई मामी जी !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
3. परिवार को एक डोर में बांध के रखने वाली
पूरी फैमली के दिल में राज़ करने वाली
मेरी प्यारी मामी को जन्मदिन की बधाई !
बर्थडे मैसेज फॉर मामा-मामी इन हिंदी (Birthday Messages For Mama-Mami In Hindi)
4. दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है
आप ना सही पर आपका आशीर्वाद हमारे साथ है
आपको लगता है हम सब भूल जाते हैं
देख लीजिए आपका जन्मदिन याद है !
जन्मदिन की बधाई मामा-मामी जी !
5. सूरज न रौशनी का जाम भेजा है
चांद ने अपनी चांदनी से सलाम भेजा है
दिल के नरम कोने से पैगाम भेजा है
जन्मदिन की बधाई मामा जी !
6. हमेशा चमकते रहे आपके जीवन के सितारे
दूर होती रहें आपकी जिंदगी की सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ मामाजी को जन्मदिन की बधाई !
7. मेरे आदरणीय मामा-मामी जी को
तहे दिल से जन्मदिन की हार्दिक बधाई
और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं !
बर्थडे कोट्स फॉर मामा-मामी इन हिंदी (Birthday Status For Mama-Mami In Hindi)
8. कुछ खुशियां तभी आती है
जब अंदर से खुश होता हूं
और वो दिन आज है जब
अंदर से सबसे ज्यादा खुश हूं,
मेरे मामा-मामी जी का जन्मदिन जो है।
हैप्पी बर्थडे मामा-मामी जी !
9. मुझे उम्मीद है कि आपका
यह जन्मदिन आपके लिए ढेर सारी खुशियां
प्यार, शांति और आनंद लेकर जरूर आएगा।
हैप्पी बर्थडे मामा-मामी जी !
10. फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
Happy Birthday Mamu!
इसे भी पढ़ें:Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए
11. Five-Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शर्माते हो
Cadbury की तरह मुस्कुराते हो
Kit-kat की कसम मामा जी,
आप बहुत सुंदर नजर आती हो !
Happy Birthday Mami!
12. खुदा से यही दुआ करते हैं
कि आपकी जिंदगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले जहान की खुशियां
भले उनमे शामिल हम न हो !
Happy Birthday Mamu!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों