herzindagi
shubh navami  wishes hindi mein

Maha Navami Message 2025: नवमी के पावन अवसर पर इन मैसेज और SMS से दें अपने प्रियजन को दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

Maha Navami Message in Hindi: अगर आप भी नवमी के पावन मौके अपनों को मैसेज से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 18:56 IST

Maha Navami Quotes & Status in Hindi: मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम......मैया ही पालनहार, रखना अपनी कृपा हम पर हर बार......महानवमी की शुभकामनाएं !

नवरात्रि का पवित्र त्योहार मां दुर्गा के भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है। नवरात्रि का हर दिन भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है, लेकिन नवमी का दिन अन्य दिनों में खास माना जाता है।

दुर्गा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। इस दिन कई घरों में हवन का भी आयोजन होता है। नवमी के पावन मौके पर कई लोग अपने प्रियजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं।  

अगर आप भी नवमी के पावन मौके अपनों को मैसेज से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

महा नवमी विशेज इन हिंदी (Maha Navami Wishes in Hindi)

Maha Navami Wishes in Hindi

1. या देवी सर्वभूतेषु
मां गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम: !
Happy Maha Navami !

 2. ओम् सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।
महानवमी की बधाई 2025 !

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में दिख जाएं ये चीजें तो जल्द हो सकती है मां दुर्गा की कृपा

3. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल।
महा नवमी की शुभकामनाएं !

महा नवमी कोट्स इन हिंदी (Maha Navami Quotes in Hindi)

Maha Navami Quotes in Hindi

4. मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
और हो घर पवित्र !
Happy Maha Navami ! 

5. नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,
नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण !
महा नवमी की शुभकामनाएं !

6. अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेर ही गुण गायें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती !
महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं !

महा नवमी स्टेटस इन हिंदी (MahaNavami Status in Hindi)

MahaNavami  Status in Hindi

7. मैया की कृपा से बन रहे हैं
सभी के बिगड़े काम मैया ही पालनहार
रखना अपनी कृपा हम पर मैया !
Happy Maha Navami !

8. मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को आनंद मिलता है
जो भी जाता है माता के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं ! 

9. तेरी कृपा से मैया
हर काम पूरा हो गया
काम तूने किया मैया
मेरा नाम हो गया !
हैप्पी दुर्गा नवमी !

दुर्गा नवमी मैसेज इन हिंदी (Durga Navami Message in Hindi)

Durga Navami  Message in Hindi

10. माता आई हैं
खुशियों के भंडार लाई हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखों
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी !
Happy Maha Navami !

इसे भी पढ़ें: Maa Durga: सिर्फ 7 श्लोकों में समाया है दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ, जानें अर्थ और लाभ

11. सजा हे दरबार,
एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है,
वो देखों मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है !
महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं !

12. मिलता है सच्चा सुख केवल
मैया तुम्हारे चरणों में
यह विनती है हर पल मां
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में !
Happy Maha Navami !

13. मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम
मैया ही पालनहार, रखना अपनी कृपा हम पर हर बार !
महानवमी की शुभकामनाएं !   

14. "नवरात्रि का समापन आपके लिए खुशियों की नई शुरुआत लेकर आए।
इस शुभ दिन पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो। हैप्पी महा नवमी!"

15. "नवमी के इस पावन अवसर पर, हम कामना करते हैं कि माँ दुर्गा आपकी हर इच्छा पूरी करें और आपको हर कार्य में सफलता मिले। शुभ महानवमी!"

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।