herzindagi
birthday wishes quotes message facebook whatsapp status for son hindi

Birthday Wishes For Son: इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए बेटे को दीजिए जन्मदिन की बधाई

Birthday Wishes For Son In Hindi: जो माता-पिता अपने बच्चों के साथ रहते हैं वह तो सामने से भी अपने बच्चों को बर्थडे विश कर सकते हैं लेकिन जब बेटा घर से दूर होता है तो माता-पिता फ़ोन कॉल करके या फिर खूबसूरत मैसेज के माध्यम से भी जन्मदिन की बधाई देते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 21:20 IST

Birthday Quotes For Son In Hindi:बच्चों का जन्मदिन हर मां-बाप के लिए खास होता है। क्योंकि यह वो खास दिन होता है, जब जीवन में सबसे कीमती रिश्ता आया था उनका बेटा। इस दिन हर माता पिता चाहते हैं, कि वह अपने बच्चे को गले लगाकर ढेर सारी दुआएं दें। लेकिन जब आपका कलेजे का टुकड़ा दूर हो, तब प्यार शब्दों के जरिए ही भेजा जाता है। अगर आप भी अपने बेटे के जन्मदिन को खास बनाने के लिए खास और दिल छू लेने वाले बर्थडे मैसेज की तलाश में हैं, तो हम आपके साथ कुछ विशेज की लिस्ट लाए हैं।

तेरी होठों की मुस्कान है मेरी सबसे बड़ी कमाई,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे लाडले,
तू मेरे लिए है रब की परछाई

खुशियों से रोशन हो तेरा जहां,
दुआ है मेरी मेरे रब से तुझे मिले हर आसमां

तू मेरी जान है, तू मेरा प्राण है,
तरे जन्मदिन पर ये दुआ है,
खुदा करे तू हमेशा खुश रहे,
तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे।

तू मेरा नन्हा सा नूर है,
तेरे प्यार ने मेरा जीवन संवारा है,
जन्मदिन मुबारक हो बेटा,
तू हमेशा खुश रहना।

बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं  (Birthday Wishes For Son In Hindi)

1. दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है
मेरे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए !
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटे ! 

birthday wishes for son in hindi 

2. बेटा, तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतुहमारे लिए तो तुम हमेशा प्रिय
और Smart Baby Boy ही रहोगे !
Happy Birthday To You Beta !

इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: इन खूबसूरत संदेशों से अपने Best Friend को दीजिए जन्मदिन की बधाई 

यह विडियो भी देखें

3. तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर
जीवन न्योछावर सारा
हैप्पी बर्थ डे माई राज दुलारा !   

बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश (Birthday Quotes For Son In Hindi)

birthday  quotes  for son in hindi

4. बेटा तुम हमारे लिए भगवान के
द्वारा दिया गया खजाना हो,
जिसने हमारी जिंदगी में प्यार
और ढेरों खुशियां भर दी !
हैप्पी बर्थडे बेटा !

5. जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूं।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
Happy Birthday To You Beta !

birthday message facebook whatsapp Status for son in hindi 

6. कहते हैं चमत्कार एक बार होता है
हमारे पास आप हैं, ये चमत्कार से कम नहीं
दुनिया के सबसे अच्छे बेटे को (अर्थ डे बधाई संदेश)
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !

7. उम्र मोहताज नहीं मां-बाप के प्यार की
आपकी उम्र के हर पड़ाव में
हमारा प्यार यूं ही बरकरार रहेगा !
जन्मदिन मुबारक हो बेटे !

मां की तरफ से बेटे को जन्मदिन के संदेश  (Birthday Wishes To Son From Mother)

birthday  facebook whatsapp Status for son in hindi

8. बीते हुए कल की मीठी यादें हों
खुशियों से भरी गाड़ी हो
जिसमें हो जन्नत की सैर
किसी से मत रखना कोई बैर !
Happy Birthday To You Beta !

इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का

9. चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप !
हैप्पी बर्थडे बेटा !

birthday whatsapp Status for son in hindi 

10. मेरे बिना तुम कहीं भी नहीं रह सकते,
तुम्हारे बिना मैं भी कहीं नहीं रह सकती,
जिंदगी जीने का तुम ही कारण हो !
Happy birthday My Son!

11. बेटा, तुम मेरे जीवन का सहारा हो
जो सबको रास्ता दिखाए वो तारा हो
एक पिता की तरफ से अपने बेटे को
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां !  

12. "ऊपर वाला हम से भी पहले आपकी दुआ कबूल करें,
आपकी उम्र बढ़ती रहें लेकिन इसी तरह जवान दिखते रहें।

13. खुशियों से भर जाए तेरा दामन,
कभी न आए तुझ पर कोई गम,
तेरे सदके ये दुनिया सारी,
तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी।
हैप्पी बर्थडे बेटा!

14. आशाओं के नए दीये जलें,
खुशियों के नए गीत सजे,
तुमको मिले जीवन की हर खुशी,
ऐसा आशीर्वाद तुम पर फले।
जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!

15. तुम मेरा प्यार, मेरी उमंग हो,
मेरा विश्वास, मेरा गर्व हो,
तुम सदा यूं ही हंसते रहो,
मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।

16.खुदा से हर दुआ में मांगा तुझे 
तुम्हारी हर हंसी से हर दिन है हमारा
मेरे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
हमेशा लाए खुशियों की बौछार
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बेटे!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।