Birthday Wishes & Messages For Grandfather In Hindi: घर के किसी का प्यार झलके या जा झलके, लेकिन दादा का पोते और पोतियों के साथ जो स्नेह होता है, उसकी तुलना करना बहुत कठिन है।
दादा अपने पोते और पोतियों से इस कदर प्यार करते हैं कि बच्चे माता-पिता से अधिक समय दादा जी के पास ही रहते हैं। ऐसे में जब दादा जी का जन्मदिन हो तो, पोते और पोतियों के लिए दिन बेहद ही खास हो जाता है।
अगर आप भी अपने प्यारे दादा जी को जन्मदिन की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
बर्थडे मैसेज फॉर ग्रैंड फादर (Birthday Messages For Grand Father)
1. जीवन में जब आती है मुसीबत, तब आती है आपकी याद,
आपकी लंबी उम्र के लिए खुदा से मैं करता हूं फरियाद !
Happy Birthday Grandpa!
2. आपने मुझे अपने कंधों पर खिलाया है,
आज आपके जन्मदिन का अवसर आया है,
खुशनसीब हूं मैं जो इस दुनिया का
सबसे अच्छा दादाजी पाया है !
Happy Birthday Dada Ji !
3. दादा हो तो आप जैसा,
जो अपने पोते को रखते है फ़रिश्ते जैसा !
जन्मदिन की बधाई मेरे प्यारे दादा जी !
बर्थडे विशेज फॉर ग्रैंड फादर (Birthday Wishes For Grand Father)
4. बचपन से है हम दोनों की यारी,
जोड़ी है यह दादा-पोते की बड़ी प्यारी।
Happy Birthday Dada Ji !
इसे भी पढ़ें:Family Quotes In Hindi: फैमिली के प्रति स्नेह रखते हैं, तो इन खूबसूरत मैसेज से करें प्यार का इजहार
5. आप प्यार करते हैं मुझे उम्मीद से ज्यादा,
आप हैं इस वर्ल्ड के सबसे अच्छे दादा
Happy Birthday Grandpa!
बर्थडे स्टेटस फॉर ग्रैंड फादर (Birthday Status For Grand Father)
6. आज बहुत स्पेशल दिन है, क्योंकि
आज एक बहुत ही स्पेशल व्यक्ति का जन्मदिन है
और वो स्पेशल व्यक्ति हैं, मेरे दादाजी !
Happy Birthday Dada Ji !
7. बुरी नजरों से भगवान बचाए आपको
चांद-सितारों से यूं ही सजाए आपको
जिंदगी में इतना हंसों आप
कि गम का साया भी न सताए आपको !
Happy Birthday Dada Ji !(बेस्ट फ्रेंड को इन मैसेज से बर्थडे विश करें)
बर्थडे कोट्स फॉर ग्रैंड फादर (Birthday Quotes For Grand Father)
8. आपके आशीर्वाद से हर कामना पूरी हो जाती है
आपके साथ से जीवन की हर खुशी दोगुनी हो जाती है !
Happy Birthday Grandpa!
9. अनुशासन पापा ने सिखाया
मां ने प्यार का रास्ता दिखाया
दादा जी ने मुश्किल में साथ निभाया !
जन्मदिन की बधाई मेरे प्यारे दादा जी !
इसे भी पढ़ें:Travel Quotes in Hindi: इन शानदार मैसेज को बोरिंग दोस्तों को भेजकर घूमने के लिए करें उत्साहित
10. आप रहते हैं बहुत सिंपल
पहनते हैं कुर्ता और धोती,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देती है
आपको यह प्यारी-सी पोती !
Happy Birthday Dada Ji !
11. जब सर पर है दादा का हाथ
तो जीवन में कभी नहीं छूटेगा
खुशियां और उत्साह का साथ !
Happy Birthday Grandpa!
12. आपके साथ बिताया गया मेरा हर पल सुहाना है
अगले जन्म में भी मुझे आप जैसी दादी को पाना है !
Happy Birthday Dada Ji !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों