Quotes And Message For Family In Hindi: एक कहावत है कि 'जिसके पास अच्छा परिवार होता है...उनकी जिंदगी सबसे अच्छे से कटती है'। शायद इसलिए कई लोग अपने परिवार से कुछ अधिक ही प्यार और मोहब्बत करते हैं।
लेकिन कई लोग अपने परिवार से हजारों किलोमीटर दूर रहते हैं और हर समय परिवार को मिस करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार से दूर रहते हैं और परिवार के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार संदेश लेकर आए हैं। यकीनन इन संदेशों को भेजने के बाद घर वाले आपसे और भी अधिक प्यार करने लगेंगे।
1. दुनिया से प्यार करना हो,
तो शुरुआत अपने परिवार से कीजिए !
Happy Family !
2. रोटी तो हर कोई कमाता है,
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के
साथ बैठ कर खाते हैं !
Love Your Family !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
3. हर परिवार में समस्या होती है
किंतु वे लोग खुशनसीब होते हैं
जिनका परिवार होता है !
Always Smile Family !
4. जिसके पास अच्छा परिवार होता है,
उनकी ज़िंदगी सबसे अच्छे से कटती है !
Love Your Family !
5. दौलत तो कोई भी इंसान कमा सकता है,
लेकिन ख़ुशनसीब वही होता है
जो परिवार कमा लेता है !
Family Love !
6. प्यार कीजिए पर शर्त बिना
तकरार कीजिए पर घमंड बिना
ये रिश्तों का माया जाल है साहब
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं !
Always Love Your Family !
यह विडियो भी देखें
7. दुनिया में सफल वही है
जिनके लिए उनका परिवार
सबसे पहले आता है !
Family Love !
8. पहाड़ो पर जाकर तप करना महान बात है
लेकिन उससे भी महान बात है
परिवार के बीच रहकर संयम बनाये रखें !
Always Love Your Family !
इसे भी पढ़ें: Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज
9. दुनिया के लिए तो आप बस एक व्यक्ति है,
लेकिन आप अपने परिवार के
लिए पूरी दुनिया है !
Family Love !
10. हर किसी को रहने के लिए
एक अच्छा घर चाहिए,
लेकिन उस घर में रहने के लिए
पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए !
Always Love Your Family !
11. अगर ज़िन्दगी एक सफर है, तो
परिवार उस सफर का
सबसे सुन्दर हमसफर है !
Family Love !
12. परिवार साथ रहने से नहीं,
बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है !
Love Your Family !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।