herzindagi
poonam dhillon popular bollwood actress main

16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वाली पूनम ढिल्लों के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

16 साल की उम्र में बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेस बनने वाली पूनम ढिल्लों के बारे में ये दिलचस्प बातें आपको जरूर जाननी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2020-04-14, 14:42 IST

पूनम ढिल्लों बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं। 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी पूनम ढिल्लों अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स के लिए लंबे समय तक सुर्खियों में रही हैं। पूनम ढिल्लों ने दर्द (1981), ये वादा रहा (1982), सोनी महिवाल (1984), तेरी मेहरबानियां (1985), गिरफ्तार (1985), नाम (1986), सोने पे सुहागा (1986),कर्मा (1986), हिम्मत और मेहनत (1987), पत्थर के इंसान (1990), हिसाब खून का (1989), शिवा का इंसाफ (1985), रमैया वस्तावैया (2013) जैसी फ़िल्मों में काम किया। इसके बाद वह सोशल सर्विस और पॉलिटिक्स में भी काफी सक्रिय रहीं। फिल्मों में लंबे समय तक एक्टिव रहने के बाद एक दौरा ऐसा भी आया, जब उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करनी छोड़ दी। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प पहलू

डॉक्टर बनने की थी ख्वाहिश

poonam dhillon interesting facts  

पूनम ढिल्लों उत्तर प्रदेश के कानपुर में 18 अप्रैल साल 1962 में पैदा हुई थीं। पूनम को अपनी पढ़ाई-लिखाई में काफी मुश्किलें आईं क्योंकि उनके पिता भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे और अक्सर उनका ट्रांसफर एक-जगह से दूसरी जगह होता था। पूनम का बचपन से सपना था कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनें और वह इसके लिए कोशिशें भी कर रही थीं। यंग एज से ही पूनम काफी खूबसूरत थीं। 16 साल की उम्र में ही उनकी किस्मत खुल गई, जब उन्हें साल 1977 में मिस इंडिया का ताज हासिल हुआ। इसके बाद देशभर में वह चर्चित हो गईं। जल्द ही उन्हें बड़े बैनर की फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

इसे जरूर पढ़ें: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन पूनम ढिल्लों से जुड़े इन सवालों के जवाब जानती हैं आप?

स्कूल की छुट्टियों में करती थीं फिल्में

poonam dhillon with actors

इसी दौरान फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म 'त्रिशूल' में काम करने का ऑफर दिया। पूनम ने इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए ना कर दी, लेकिन बहुत दिन तक इस पर सोचने के बाद पूनम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि वह फिल्मों में काम सिर्फ तभी करेंगी, जब स्कूल की छुट्टियां होंगी, ताकि इससे उनकी पढ़ाई का नुकसान ना हो। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: 1000 लोगों की भीड़ के बीच हुई थी माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' की शूटिंग, जानें और भी रोचक बातें 

बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ किया काम

पूनम ढिल्लों की खुशकिस्मती ये रही कि पहली ही फिल्म में उन्हें अपने समय के जमाने के बडे़ फिल्म स्टार्स शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ के साथ काम करने का मौका मिला। इससे पूनम को काफी कुछ सीखने को मिला, साथ ही बॉलीवुड में स्थापित होने में उन्हें मदद मिली। इस फिल्म के बाद पूनम के पास ढेरों ऑफर आ गए। 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में पूनम नजर आईं, और इनमें 'सोनी महिवाल', 'तेरी मेहरबानियां', 'नाम', 'सोने पे सुहागा' का जिक्र खासतौर पर किया जा सकता है।

 

सोशल वर्क में रहती हैं सक्रिय 

poonam dhillon with rishi kapoor

पूनम ढिल्लों की मैरिटल लाइफ बहुत अच्छी नहीं चल सकी। साल 1988 में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की थी। लेकिन दोनों के बीच कई बातों पर सहमति नहीं बन पाई और आखिरकार दोनों अलग हो गए। पूनम ढिल्लों के दो बच्चे हैं, बेटा अनमोल और बेटी पलोमा। लंबे समय से पूनम ढिल्लों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल वर्क में काफी एक्टिव रहती हैं। वह शराब की लत छुड़ाने, एड्स की रोकथाम और फैमिली प्लानिंग जैसे कई मुद्दों पर लोगों को जागरूक बनाने का काम करती रही हैं।

 

poonam dhillon with son 

(पूनम ढिल्लों अपने बेटे अनमोल के साथ) 

पूनम ने भारत में मेकअप वैनिटी वैन चलाने की शुरुआत की और इसकी ओनर के तौर पर उन्हें बड़ी कामयाबी मिली। यह वैन शूट के दौरान एक्ट्रेसेज को मेकअप की सुविधा उनकी लोकेशन पर ही मुहैया कराती है। 

Image Courtesy: Instagram(@poonam_dhillon_)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।