आरती सिंह बिग बॉस सीजन 13 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। बिग बॉस के घर के बाहर वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी दोस्ती के लिए फेमस रही हैं। बिग बॉस के घर में अभी तक का आरती सिंह का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कभी आरती सिंह की घरवालों के साथ मीठी नोकझोंक देखने को मिली तो कभी तगड़ी फाइट। इस सीजन के फिनाले तक पहुंचना साबित करता है कि आरती सिंह को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। उनकी भाभी कश्मीरा शाह भी बिग बॉस के घर में उन्हें सपोर्ट करने आई थीं। अब कलर्स के पॉपुलर शो 'परिचय' में उनके को-स्टार रहे समीर सोनी ने उन्हें जीत के लिए बेस्ट विशेज दी हैं।
समीर सोनी ने सिद्धार्थ शुक्ला के गुस्सैल रवैये की आलोचना की
समीर सोनी ने सिद्धार्थ शुक्ला के एग्रेसिव बिहेवियर पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा है कि अगर सिद्धार्थ जीतते हैं, तो यह गलत होगा। अर्चना पूरण सिंह ने भी समीर की बात से सहमति जताई है और कहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को अपने गुस्सैल रवैये की वजह से इस सीजन का विनर नहीं होना चाहिए। समीर सोनी ने इससे पहले अपनी पोस्ट में कहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला मूलतः गुस्सैल नहीं है, लेकिन अब उन्होंने एक लंबी पोस्ट में कहा है कि अगर वह बिग बॉस के विनर बनते हैं तो यह एक गलत उदाहरण होगा।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: ये हैं सिद्धार्थ शुक्ला की 5 सबसे बड़ी फाइट्स
आरती के बिग बॉस विनर बनने की इच्छा जताई
समीर ने आरती सिंह की एक प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिग बॉस 13 के आखिरी हफ्ते में मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बहन आरती सिंह जीते। मैं सिद्धार्थ के खिलाफ नहीं बोलना चाहता, लेकिन अगर वह जीतते हैं तो इससे लोगों में एक गलत संदेश जाएगा। किसी भी गेम में मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए। यह शो आपके धैर्य की परीक्षा लेता है और यहां यह देखना महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप लोगों के उकसावे के बावजूद कितना संयम रख पाते हैं। अगर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह मैंने भी बिग बॉस सीजन 4 में गाली गलौज किया होता, तो मेरी मां ने मुझे थप्पड़ मार दिया होता और शो से बाहर जाने के लिए कह दिया होता।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती सिंह को छोड़ पारस छाबड़ा को बचाया
सिद्धार्थ शुक्ला के एग्रेसिव बिहेवियर पर जताई नाराजगी
अब तक बिग बॉस के 12 सीजन हो चुके हैं और इन सभी को सलमान खान ने होस्ट किया है। हालांकि इस शो में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन इस बार के सीजन में कई बार सिद्धार्थ ने मारपीट की और कई बार छुटपुट बातों पर दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी लड़ाई हुई। इस पर पर घर में कई बार हंगामा भी हुआ, कंटेस्टेंट्स ने उनकी शिकायत की, इस शो को देखने वाले कई सेलेब्स ने उनके व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की, लेकिन इसके बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
समीर सोनी ने सिद्धार्थ शुक्ला के व्यवहार पर जताया ऐतराज
समीर सोनी ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, 'मैं सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट नहीं कर रहा हूं और मुझे यह भी पता नहीं है कि कौन विजेता होने का सबसे बड़ा हकदार है, लेकिन इस तरह का व्यवहार जो भी करता है, मैं उसके खिलाफ हूं। मैंने बिग बॉस सीजन 4 में 100 दिन से ज्यादा गुजारे, लेकिन किसी के साथ गाली-गलौज या मारपीट नहीं हुई। ऐसा नहीं था कि मन में इस तरह की फीलिंग नहीं आई, लेकिन मुझे पता था कि नेशनल टीवी पर नजर आते हुए किस तरह का व्यवहार होना चाहिए। मुझे हैरानी होती है यह जानकर कि कैसे लड़कियां उन बॉयफ्रेंड के शब्द बर्दाश्त कर पाती हैं, जो गुस्से में गाली देने लगते हैं। माफ कीजिएगा, मगर मेरी परवरिश इस तरह नहीं हुई है।'
अर्चना पूरण सिंह ने भी सिद्धार्थ शुक्ला पर साधा निशाना
अर्चना पूरण सिंह ने भी कहा है कि वह भी सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद नहीं करती। उन्होंने समीर सोनी की पोस्ट पर ये मैसेज लिखा, 'जो बात समीर ने कही मैं उससे पूरी तरह से सहमत हूं। अगर सिद्धार्थ शुक्ला जीतते हैं तो यह है मेरे लिए हैरानी की बात होगी। जिस तरह वह पेश आते हैं, वह दुखद है। मैं उस इंसान को बर्दाश्त नहीं कर सकती।' इससे पहले अपनी पोस्ट में समीर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि सिद्धार्थ मैं कुछ बात है कि उसे इतना समर्थन मिल रहा है। हालांकि मैंने शो नहीं देखा है लेकिन और मुझे नहीं पता इस शो में क्या हो रहा है। मैं जानता हूं कि यह कंट्रोवर्शियल शो है और इसमें लोग लड़ते रहते हैं, लेकिन सिद्धार्थ ने कभी मेरे साथ सेट पर गलत तरीके से बात नहीं की। वह हमेशा मेरे साथ अच्छी तरह से पेश आये हैं और सेट पर मेरा सम्मान किया है। इस शो का मिजाज अलग है, लेकिन मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से इससे इंजॉय कर रहे हैं।'
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों