
बिग बॉस 19 के घर में होने वाला ड्रामे, हंगामे और कंटेस्टेंट्स के बीच के झगड़े समेत शो की हर चीज सुर्खियों में रहती है। अगले महीने शो अपने फिनाले तक पहुंच सकता है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स भी अपना बेस्ट देने की कोशिश में हैं और सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए फैंस भी तैयार हैं। बिग बॉस 19 में कई बार सलमान खान या मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगा है। हिना खान ने भी कुछ हफ्ते पहले नॉमिनेशन टास्क को लेकर सवाल उठाए थे। पहले भी कई सीजन में शो के फिक्स्ड विनर या स्क्रिप्टेड होने की खबरें सामने आ चुकी हैं हालांकि, मेकर्स की तरफ से हमेशा इन खबरों को सिरे से नकारा गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बिग बॉस 19 के विनर, रनरअप्स और एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट्स से जुड़ी कई ऐसी जानकारी हैं, जो फैंस को चौंका रही हैं और फैंस इस लिस्ट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस लिस्ट के हिसाब से शो का विनर कौन बनेगा और इसे लेकर फैंस की क्या राय है, चलिए आपको बताते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट की मानें तो गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 के विनर बन सकते हैं। अभिषेक बजाज, सीजन के फर्स्ट रनर अप और फरहाना भट्ट, सेकेंड रनर अप रहेंगी। वहीं, अमाल मलिक तीसरे, तान्या मित्तल चौथे नंबर पर और अशनूर पांचवे नंबर पर रहेंगी। इस लिस्ट में, अब तक एविक्ट हुए कंटेस्टेंट्स के भी नाम भी उसी क्रम में हैं, जैसे एविक्शन हुए हैं। इस लिस्ट के मुताबिक, 70वें दिन प्रणीत शो छोड़ने वाले थे और इस हफ्ते ऐसा हो गया है। अगर इस लिस्ट को सटीक माना जाए, तो इस हफ्ते नीलम और अगले हफ्ते शहबाज एलिमिनेट होंगे हालांकि, यह लिस्ट रियल है या फेक है, इसे लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है।
View this post on Instagram
इस लिस्ट में गौरव खन्ना को विनर बताया जा रहा है और इसे लेकर गौरव खन्ना के फैंस कमेंट्स में खुशी जता रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि गौरव खन्ना शो के फिक्स्ड विनर हैं और यह मेकर्स की तरफ से पहले से ही तय था। कमेंट सेक्शन में कई लोग अमाल तो कई लोग फरहाना को सपोर्ट कर रहे हैं। इस वायरल लिस्ट के बाद शो के रियल होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। काफी लोग पूछ रहे हैं कि अगर यह लिस्ट सटीक है, तो क्या सब पहले से प्लान होता है और जनता को बेवकफू बताया जा रहा है। वहीं कई लोगों का मानना है कि यह लिस्ट फेक है।
यह भी पढ़ें- इस हफ्ते इन सदस्यों पर लटक रही है बिग बॉस 19 से बेघर होने की तलवार! क्या फरहाना या नीलम में से कोई होगा एविक्ट?
बिग बॉस 19 में अब 10 कंटेस्टेंट बचे हैं। इनमें गौरव खन्ना, मालती चहर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, नीलम गिरि, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद शामिल हैं। बता दें कि प्रणीत मोरे के ठीक होने के बाद घर में वापस लौटने को लेकर भी अटकलें तेज हैं।
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है और आप किसे विनर बनते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।