बिग बॉस 13 सीजन अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। घर में अब सिर्फ 8 सदस्य ही बचे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह नोमिनेट हुए हैं। इन दिनों 'बिग बॉस 13' में सभी कंटेस्टेंट के घरवाले और पहचान वाले उन्हें सपोर्ट करने के लिए आए हुए हैं। 'बिग बॉस 13' के सिद्धार्थ शुक्ला के लिए विकास गुप्ता, आसिम रियाज के लिए हिमांशी खुराना, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के लिए उनके भाई, और आरती सिंह के लिए उनकी भाभी कश्मीरा शाह आई हुई हैं। हाल ही में बिग बॉस 13 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मि देसाई मधुरिमा तुली की ही तरह सिद्धार्थ शुक्ला की पतीले से पिटाई करती हुई दिखाई देर रही हैं। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई के ऊपर पानी भी डाल दिया था, जिससे एक्ट्रेस ने अपना आपा ही खो दिया।
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई को मिला फैन्स का बेशुमार प्यार, सोशल मीडिया पर 'Queen Of Hearts Rashami' कर रहा है ट्रेंड
जी हां सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस खेल और रणनीति के अलावा लड़ाई-झगड़ों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार के सीजन में खेल के साथ-साथ लड़ाई-झगड़ा भी बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच काफी झगड़ा और नोक-झोंक देखने को मिली, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों एक-दूसरे से बात करते और हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एक बार फिर से रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर गुस्सा उतारा है।
यह विडियो भी देखें
लेकिन आपको बता दें कि 'बिग बॉस 13' का यह वीडियो शो के अपकमिंग एपिसोड का है। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई एक बार फिर से लड़ते हुए दिखाई दिए हैं, लेकिन ये दोनों की आपसी लड़ाई नहीं है बल्कि विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की एक्टिंग करते हुए लड़े हैं। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को एक टास्क देंगे, जिसमें घरवालों को बाकी सदस्यों के डायलॉग पर एक वीडियो बनाना है। इस टास्क में शहनाज गिल और विशाल सिंह को कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा और पारस के डायलॉग पर वीडियो बनाना हैं और रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला को मधुरिमा तुली और विशाल सिंह के झगड़े पर वीडियो बना रहे हैं। मधुरिमा और विशाल की एक्टिंग करने के लिए सिद्धार्थ पहले रश्मि पर पानी डालते हैं, जिसके बाद रश्मि देसाई गुस्से उनकी पतीले से पीटती करती नजर आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए आरती का रिश्ता ले कर जानें वाली है कश्मीरा शाह, जानें पूरी खबर
'बिग बॉस 13' के इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में घरवाले आपस में ढेर सारी मस्ती के साथ टास्क को पूरा करते नजर आ रहे हैं। इस टास्क के लिए बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया है, जिसमें से पहली टीम में पारस, माहिरा, सिद्धार्थ और रश्मि शामिल हैं। जबकि दूसरी टीम में शहनाज गिल, विशाल आदित्य सिंह, आसिम रियाज और आरती सिंह शामिल हैं। ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि कौन सी टीम अपने वीडियो से बिग बॉस को इम्प्रेस कर पाती है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।