
बिग बॉस 19 जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। शो से पिछले हफ्ते हुए मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी घर से बाहर हो गए और उसके बाद वीकेंड के वार पर कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ हालांकि, बताया गया कि पिछले हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक कंटेस्टेंट इस हफ्ते एविक्ट होगा। ऐसे में इस हफ्ते शहबाज बदेशा को छोड़कर बाकी सभी सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस हाउस में इन दिनों हैप्पी वाइब्स देखने को मिल रही हैं क्योंकि फैमिली मेंबर्स की एंट्री हो रही है, लेकिन वीकेंड के करीब आते-आते एलिमिनेशन की तलवार भी घर के सदस्यों पर लटक रही है। खबरों की मानें तो फैमिली वीक ने एलिमिनेशन में नयया ट्विस्ट ला दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-सा सदस्य घर से बेघर हो सकता है?
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते एलिमिनेशन में शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। मालती चहर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अमाल मलिक और तान्या मित्तल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं और इन्हीं में से कोई एक सदस्य घर से बाहर हो जाएगा। बिग बॉस से जुड़े फैन पेज पर इस हफ्ते जो वोटिंग ट्रेंड्स सामने आ रहे हैं, उसके हिसाब से गौरव को इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं और वह एलिमिनेशन से पूरी तरह सेफ हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते मालती चहर, अमाल मलिक और कुनिका सदानंद बॉटम 3 में हैं और इनमें से कोई घर से बेघर हो सकता है। बता दें कि कल तक कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट्स मिले थे और उनके घर से बेघर होने के चांसेज बताए जा रहे थे, लेकिन अब मालती चहर वोटिंग में सबसे पीछे चल रही हैं। ऐसे में वह इस हफ्ते एलिमिनेट हो सकती हैं।
View this post on Instagram
फिलहाल वोटिंग ट्रेंड्स में कुनिका और मालती बॉटम 2 में हैं और अभी वोटिंग के आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है। ऐसे में दोनों में से कोई भी घर से बेघर हो सकता है। बता दें कि बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद पहले भी कई बार बॉटम में आ चुकी हैं और मेकर्स पर कई बार उन्हें एलिमिनेशन से बचाने का आरोप लग चुका है। जब कुनिका के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार होती थी या जब उन्हें सबसे कम वोट मिलते थे, उस हफ्ते या तो एलिमिनेशन कैंसिल कर दिया जाता था या एलिमिनेशन में कोई और ट्विस्ट डाल दिया जाता था। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या कुनिका इस बार भी घर से एविक्ट होती हैं या नहीं?
पिछले हफ्ते मिड-वीक में मृदुल के एविक्शन के बाद वीकेंड पर घर से कोई बाहर नहीं हुआ था। ऐसे में इस बार घर से डबल एलिमिनेशन होने की भी उम्मीद है। फिनाले अब बस कुछ ही हफ्ते दूर है और फिनाले से पहले अक्सर इस तरह के ट्विस्ट आते हैं।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पलट गया पूरा गेम! मिड वीक एविक्शन में बाहर हुआ यह खिलाड़ी, जनता की वोटिंग से घर में हुआ बड़ा उलटफेर
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते एक शॉकिंग एलिमिनेशन तय माना जा रहा है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।