सेलेब्रिटी शो बिग बॉस में हर साल टीवी और फिल्मों के सबसे पॉपुलर चेहरे नज़र आते हैं। इनमें से कुछ सेलेब्स की फीस करोड़ों में होती है। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला माने जा रहे हैं। लेकिन ऐसे भी सेलेब्स हैं, जो बिग बॉस के अब तक के सीजन्स में सबसे महंगे साबित हुए। तो आइए जानते हैं कि अब तक कौन से सेलेब्स ने बिग बॉस में वसूली है सबसे ज्यादा फीस।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके तहसीन पूनावाला इस सीजन में अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने हर हफ्ते के लिए 21 लाख रुपये मिले। तहसीन पूनावाला एंट्रेप्रिन्योर, सिविल राइट एक्टिविस्ट, कॉलमिस्ट और पॉलिटिकल एनालिस्ट भी हैं। उनकी शादी मोनिका वढेरा से हुई थी, जो रॉबर्ट वाड्रा की कजिन हैं। इस लिहाज से पूनावाला राहुल गांधी के दूर के brother-in-law हुए। तहसीन पूनावाला बिग बॉस में बहुत ज्यादा दिन नहीं रह पाए। उनके बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस रश्मि देसाई की बताई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: अरहान खान ने शेयर की रश्मि देसाई की तस्वीरें, फैन्स ने दी रश्मि से दूर रहने की सलाह
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं। इसीलिए बिग बॉस के घर में उन्हें अच्छी खासी फीस ऑफर की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मि देसाई की फीस 1 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें
बिग बॉस 12 में रनर अप रहे पॉपुलर क्रिकेटर श्रीसंत भी अपनी मोटी फीस को लेकर चर्चित रहे है। श्रीसंत को बिग बॉस में लाने के लिए पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन वह इस पर राजी नहीं हुए थे। और जब पिछले सीजन में उन्होंने कंटेस्टेंट बनना स्वीकार किया तो उन्हें हर हफ्ते की 50 लाख रुपये की फीस दी गई।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा और 'कसौटी जिंदगी की' की कोमोलिका बनकर हिना खान टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई थीं। बिग बॉस 11 उन्होंने शानदार तरीके से परफॉर्म किया था। एक बड़े मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार हिना खान ने शो में हर हफ्ते के लिए 7-8 लाख रुपये फीस ली थी। इस सीजन में हिना खान रनर अप रही थीं।
बिग बॉस 9 में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने भी बिग बॉस में शामिल होने के लिए 2 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली थी। हालांकि बिग बॉस के घर में रिमी ज्यादा दिन नहीं रुकीं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने शो में एंट्री करने के कुछ दिन बाद ही वापस जाने की डिमांड की थी। दिलचस्प बात ये है कि रिमी सेन की फीस शो के विजेता को मिलने वाली रकम से चार गुना ज्यादा थी।
हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस पामेला एंडरसन बिग बॉस सीजन 4 में नज़र आई थीं। अपनी पॉपुलेरिटी की बदौलत पामेला ने शो में सिर्फ 3 दिन बिताने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली थी। ये फीस शो के प्राइज़ मनी से पांच गुना ज्यादा थी।
भारतीय मूल के पॉपुलर रेसलर खली को बिग बॉस 4 में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई थी। इस शो में आने के लिए खली को उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को देखते हुए हर हफ्ते 50 लाख रुपये की फीस दी गई थी। खली ने शो में 11 हफ्ते बिताए थे। और इस कैल्कुलेशन के हिसाब से खली को पूरे सीज़न में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इन सभी कंटेस्टेंट्स की फीस पर गौर फरमाएं तो बिग बॉस में अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट खली बने।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।