herzindagi
bigg boss contestant higest paid rashami desai main

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई नहीं, बिग बॉस के घर में ये हैं अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई को मोटी फीस दी गई, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स उनसे भी ज्यादा महंगे साबित हुए। आइए इन कंटेस्टेंट्स के बारे में जानें।
Editorial
Updated:- 2020-01-10, 14:25 IST

सेलेब्रिटी शो बिग बॉस में हर साल टीवी और फिल्मों के सबसे पॉपुलर चेहरे नज़र आते हैं। इनमें से कुछ सेलेब्स की फीस करोड़ों में होती है। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला माने जा रहे हैं। लेकिन ऐसे भी सेलेब्स हैं, जो बिग बॉस के अब तक के सीजन्स में सबसे महंगे साबित हुए। तो आइए जानते हैं कि अब तक कौन से सेलेब्स ने बिग बॉस में वसूली है सबसे ज्यादा फीस।

तहसीन पूनावाला

 

 

 

View this post on Instagram

#sundaymorning #trial #newlook #fitting #indianwear #indianfashion #indianfabrics #sundayvibes #trialfitting

A post shared by Tehseen Poonawalla Official (@tehseenpoonawalla) onNov 23, 2019 at 8:48pm PST

 बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके तहसीन पूनावाला इस सीजन में अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने हर हफ्ते के लिए 21 लाख रुपये मिले। तहसीन पूनावाला एंट्रेप्रिन्योर, सिविल राइट एक्टिविस्ट, कॉलमिस्ट और पॉलिटिकल एनालिस्ट भी हैं। उनकी शादी मोनिका वढेरा से हुई थी, जो रॉबर्ट वाड्रा की कजिन हैं। इस लिहाज से पूनावाला राहुल गांधी के दूर के brother-in-law हुए। तहसीन पूनावाला बिग बॉस में बहुत ज्यादा दिन नहीं रह पाए। उनके बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस रश्मि देसाई की बताई जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: अरहान खान ने शेयर की रश्मि देसाई की तस्वीरें, फैन्स ने दी रश्मि से दूर रहने की सलाह

रश्मि देसाई

 

 

 

View this post on Instagram

Be yourself, Accept yourself, Forgive yourself 🤟🏻💝 . . #SupportRashamiDesai #StayStrongRashami #RashamiDesaj #YesYouCan #ItsAllMagical💫 #BB13 #TeamRD . . Outfit @wanderlustbysahiba Styled @saachivj Assisted @sanzimehta777

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onJan 7, 2020 at 10:44pm PST

यह विडियो भी देखें

 

रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं। इसीलिए बिग बॉस के घर में उन्हें अच्छी खासी फीस ऑफर की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मि देसाई की फीस 1 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

श्रीसंत

बिग बॉस 12 में रनर अप रहे पॉपुलर क्रिकेटर श्रीसंत भी अपनी मोटी फीस को लेकर चर्चित रहे है। श्रीसंत को बिग बॉस में लाने के लिए पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन वह इस पर राजी नहीं हुए थे। और जब पिछले सीजन में उन्होंने कंटेस्टेंट बनना स्वीकार किया तो उन्हें हर हफ्ते की 50 लाख रुपये की फीस दी गई।

 

हिना खान

bigg boss contestant hina khan fees

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा और 'कसौटी जिंदगी की' की कोमोलिका बनकर हिना खान टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई थीं। बिग बॉस 11 उन्होंने शानदार तरीके से परफॉर्म किया था। एक बड़े मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार हिना खान ने शो में हर हफ्ते के लिए 7-8 लाख रुपये फीस ली थी। इस सीजन में हिना खान रनर अप रही थीं। 

 

रिमी सेन

bigg boss contestant sreesanth

बिग बॉस 9 में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने भी बिग बॉस में शामिल होने के लिए 2 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली थी। हालांकि बिग बॉस के घर में रिमी ज्यादा दिन नहीं रुकीं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने शो में एंट्री करने के कुछ दिन बाद ही वापस जाने की डिमांड की थी। दिलचस्प बात ये है कि रिमी सेन की फीस शो के विजेता को मिलने वाली रकम से चार गुना ज्यादा थी।

पामेला एंडरसन

हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस पामेला एंडरसन बिग बॉस सीजन 4 में नज़र आई थीं। अपनी पॉपुलेरिटी की बदौलत पामेला ने शो में सिर्फ 3 दिन बिताने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली थी। ये फीस शो के प्राइज़ मनी से पांच गुना ज्यादा थी।

द ग्रेट खली

भारतीय मूल के पॉपुलर रेसलर खली को बिग बॉस 4 में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई थी। इस शो में आने के लिए खली को उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को देखते हुए हर हफ्ते 50 लाख रुपये की फीस दी गई थी। खली ने शो में 11 हफ्ते बिताए थे। और इस कैल्कुलेशन के हिसाब से खली को पूरे सीज़न में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इन सभी कंटेस्टेंट्स की फीस पर गौर फरमाएं तो बिग बॉस में अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट खली बने। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।