
बिग बॉस 19 से कुनिका सदानंद बाहर हो चुकी हैं और आज के एपिसोड में घर में इस हफ्ते के नॉमिनेशन दिखाए जाएंगे। इसका प्रोमो भी आउट हो चुका है। अब बस 2 हफ्तों का ही गेम बचा है। ऐसे में ये 2 हफ्ते जबरदस्त होने वाले हैं क्योंकि इन दो हफ्तों में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे, जो न केवल घरवालों को हैरान करेंगे, बल्कि ऑडियंस को भी बांधकर रखेंगे। फिलहाल बात अगर नॉमिनेशन टास्क की करें, तो इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क काफी धमाकेदार हुआ है। इस हफ्ते किन कंटेस्टेंट्स पर घर से बेघर होने की तलवार लटक रही है, चलिए आपको बताते हैं।

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क काफी दिलचस्प तरीके से हुआ। घर में आज नॉमिनेशन टास्क दिखाया जाएगा। बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि जिस सदस्य को वो नॉमिनेट करना चाहते हैं, उसके चेहरे पर उन्हें स्टैंप लगानी होगी। नॉमिनेशन टास्क के लिए सदस्यों को कंफेशन रूम में बुलाया गया और उनसे पूछा गया है कि वो किस सदस्य को नॉमिनेट करना चाहते हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स के पास यह खास मौका था कि वह जितने चाहे उतने सदस्यों को नॉमिनेशन में डाल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सभी सदस्यों के खिलाफ इतने वोट्स आ गए कि आखिर में घर में मौजूद सभी सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। इस टास्क के दौरान तान्या और मालती के बीच तीखी तकरार देखने को मिली है। मालती चहर को नॉमिनेट करते वक्त तान्या उनके होंठों पर स्टैंप लगा देती हैं। इसके बाद मालती, तान्या को थप्पड़ लगाती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में नॉमिनेशन टास्क में घर में जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- क्या बिग बॉस 19 के घर से इस बार बेघर होंगी यह सदस्य? मजबूत गेम के बावजूद इस वजह से होगा शॉकिंग एलिमिनेशन, फिनाले के करीब पहुंचकर बड़ा ट्विस्ट तय
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते टिकट टू फिनाले भी होगा। इसमें सभी सदस्यों को फिनाले में जगह बनाने का मौका मिलेगा। जिन सदस्यों को टिकट टू फिनाले मिल जाएगा, वे सीधे फिनाले वीक में अपनी जगह बना लेंगे और अगले हफ्ते के नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाएंगे। बिग बॉस 19 का फिनाले दो हफ्तों में होने वाला है। गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट, ट्रॉफी के स्ट्रॉन्ग दावेदार माने जा रहे हैं।
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन के साथ ही शो को टॉप 7 मिल जाएंगे। अगले हफ्ते एक मिड वीक एलिमिनेशन भी हो सकता है और जल्द ही शो को इस सीजन का विनर भी मिल जाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।