सीरियल 'कहां हम कहां तुम' के सेट से दीपिका कक्कड़ का लेटेस्ट महाराष्ट्रीयन लुक आया सामने, देंखे खूबसूरत फोटोज और वीडियो

टीवी सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में मराठी मुलगी बनीं दीपिका कक्कड़, किया कुछ इस तरह धमाल। 

Reeta Choudhary
dipika kakar new maharashtrian look for ganesh visarjan on ganesh  chaturthi from serial kahaan hum kahaan tum main
 

बिग बॉस सीजन 12 की विजेता और 'ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह है। अगर दीपिका के करियर की बात करें तो वो आज की तारीख में छोटे पर्दे का एक जाना-माना चेहरा हैं। छोटे पर्दे में उनके सफर की बात करें तो दीपिका सीरियल देखने वाले सभी लोगों की चाहेती हैं और यहीह वजह है कि उन्‍होंने टीवी जगत में एक अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। वहीं, टीवी जगत की सबकी चहेती बहु रह चुकीं दीपिका को दर्शकों ने बिग बॉस में उनके असल रूप में देखा और यहां भी लोगों ने उनको बहुत पसंद किया और यहां भी उन्‍होंने सबका दिल जीत लिया। आपको बता दें कि दर्शक दीपिका को पर्दे पर देखना बहुत पसंद करते हैं और यही वजह है कि वो आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं और अब एक बार फिर से वो चर्चा में हैं।

tv actress dipika kakar new maharashtrian look from serial kahaan hum kahaan tum serial inside

इसे जरूर पढ़ें: नानी बनने वाली हैं रवीना, बेटी के लिए दिया शानदार बेबी शावर, देखिए तस्वीरें

दीपिका ने स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' से सीरियल में कमबैक किया है। वहीं, दर्शक दीपिका और करण ग्रोवर की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी को काफी पसंद कर रहे है। लोग इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे है। इसी बीच दीपिका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस सीरियल के सेट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वाश्‍रल हो रही है। दीपिका कक्कड़ पति शोएब के साथ ले रही हैं मुंबई मानसून के मजे, शेयर की फोटोज

 

इन फोटोज में दीपिका महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आ रही हैं और मराठी मुलगी बनकर हंगामा मचा रही हैं। उनके इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। सामने आई इन फोटोज में वो पिंक और ग्रीन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं उन्‍होंने बालों में खूबसूरत हेयर स्टाइल बना रखी हैं और ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नथ पहनी हुई है जो उनपर खूब जंच रहा। हाथों में हरी और गुलाबी चूड़ियां पहनी हुई है।

 

एक तस्‍वीर में वो ऑरेंज कलर की ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन पगड़ी पहने हुए भी नजर आ रही हैं। साथ ही उन्‍होंने इस सीरियल के एक‍ सीन का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो ढोल बजाती हुई नजर आ रही है। उनकी ये फोटो गणपति पूजा के दौरान की है। दीपिका कक्कड़ ने मुंबई की सड़कों पर पति शोएब के साथ की बाइक की सवारी, देखें शानदान फोटोज

dipika kakar maharashtrian look from serial kahaan hum kahaan tum inside

आपको बता दें कि दीपिका की सामने आई यह फोटो 'कहां हम कहां तुम' शो की है। इस शो में आने वाले एपिसोड में गणपति विसर्जन बेहद धूमधाम से मनाया जाने वाला है। इस दौरान डॉ. रोहित यानी करण ग्रोवर और सोनाक्षी यानी दीपिका कक्कड़ दोनों ही एक साथ ढोल नगाड़े पर झूमते नजर आने वाले है।

 
 
 
View this post on Instagram

Upcoming . . #kahaanhumkahaantum #kahanhumkahantum

A post shared by KZK / Kahan hum kahan tum (@anuprexronakshi) onSep 8, 2019 at 3:37am PDT

 

इसे जरूर पढ़ें: Birthday Special: इन 7 हिरोइनों से जुड़ चुका है अक्षय कुमार का नाम, ये रहे हैं चर्चित अफेयर

इस दौरान सोनाक्षी बनी दीपिका ने सेट पर ढेर सारी सारी मस्ती की है। सोनाक्षी के इन फोटोज को देखकर आपको आने वाले एपिसोड का इंतजार बेकरार करने वाला है। वहीं, आपको बता दें कि डॉ. रोहित इस दौरान खूब धूमधाम से एंट्री करने वाले है। दीपिका कक्कड़ ने पति के इस शौक के लिए सीखा ये हुनर, इस तरह जाहिर किया अपना प्‍यार

Recommended Video

Disclaimer