WhatsApp Emoji Warning- महिलाओं को भूल कर ना भेजें ये इमोजी, सीखें सेफ्टी के उपाय नहीं तो हो सकती है जेल

महिला को कोई रेड कलर की इमोजी भेजता है तो क्या आप जानती हैं? यह एक अपराध है। इसमें इमोजी भेजने वाले के खिलाफ सऊदी अरब सरकार 2,000 कुवैती दीनार से अधिक का जुर्माना और दो साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

WhatsApp heart Emoji

आप सोच रहे हैं कि लाल रंग के दिल वाले इमोजी का ऐसा क्या मतलब होता है और किसको भेजना चाहिए, तो यह जानने के लिए चलिए इस स्टोरी को पढ़ते हैं। लाल रंग के दिल को भेजने पर क्या सजा मिलेगी। असल में लाल दिल को रोमांस का सिंबल माना जाता है।इसे पहली बार भेजने व प्राप्त करने पर प्रभाव भी पड़ता है। लाल दिल वाला इमोजी किसी नए रिश्ते को जोड़ने के लिए भी भेज देने की आदत होती है।

क्या दिल वाला लाल इमोजी भेजना अपराध है?

आपको बता दें कि गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को दिल वाले इमोजी भेजने वालों को अब सऊदी और कुवैत सरकार दो साल से अधिक की कैद की सजा देगी।

इमोजी पर क्या कहते हैं कुवैत और सऊदी के नियम?

इन देशों में सोशल मीडिया या व्हाट्सएप नंबर पर किसी महिला को दिल वाला इमोजी भेजना अब अपराध माना जाएगा। सऊदी अरब और कुवैत सरकार इसे ‘अय्याशी के लिए उकसाने’ का अपराध मान रहा है। इसे कानून द्वारा दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। कुवैती वकील हया-अल-शलाही ने कहा कि लाल दिल वाला इमोजी भेजने वाले लोगों पर इस अपराध का आरोप लगाया गया है। उन्हें 2,000 कुवैती दिनार तक के जुर्माने के साथ दो साल तक की जेल भी हो सकती है।

sending red herat emoji is crime

रेड हार्ट इमोजी भेजने कितना देना होगा जुर्माना?

इसी तरह कुवैत के पड़ोसी देश सऊदी अरब में भी व्हाट्सएप पर लाल दिल वाले इमोजी भेजने पर जेल हो सकती है। सऊदी अरब में जिन लोगों को इस अपराध के लिए दोषी पाया जाता है, उन्हें 1,00,000 सऊदी रियाल जुर्माने के साथ दो से पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें, Pink Whatsapp Scam: नए व्हाट्सएप स्कैम का हुआ खुलासा, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक हो जाएगा खाली

रेड हार्ट इमोजी बार-बार वाले नियम का उल्लंघन करने पर क्या सजा मिलेगी?

सऊदी साइबर क्राइम विभाग ने कहा कि व्हाट्सएप पर किसी भी लड़की को लाल दिल वाला इमोजी भेजना देश में उत्पीड़न माना जाएगा। सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य-अल-मोआताज कुटबी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर पीड़ित पक्ष मुकदमा दायर करता है, तो ऑनलाइन बातचीत के दौरान हुई चैट की तस्वीर और अभिव्यक्ति के आधार पर इसे अपराध में जा सकता है। कानून के नियमों के बार-बार उल्लंघन करने पर अपराधी के खिलाफ दो साल की अवधि बढ़ाकर पांच साल की कैद जुर्माने में 3,00,000 सऊदी रियाल हो चुकाना पड़ सकता है।

unwanted whatsapp emoji

अनचाहे मैसेज से अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?

आपको बता दें, व्हाट्सएप सिक्योरिटी कैसे मेंटेन या जा सकता है। साथ ही, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए किन तरीकों का पालन करना चाहिए। इससे आपके व्हाट्सएप में कोई दूसरा व्यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। व्हाट्सएप यूजर के लिए ये 8 जरूरी सिक्योरिटी सेटिंग की जानकारी आपको अपनी आईडी सुरक्षित रखने में मदद करेगी। आपके स्मार्टफोन में ऐसा कोई वायरस वाला व्हाट्सएप इंस्टॉल ना हो जाए, इस बात का ध्यान रखें। इससे आपका डाटा सुरक्षित नहीं रहेगा। असल में दुनियाभर में व्हाट्सएप की लोकप्रियता बढ़ने के साथ साथ सिक्योरिटी का भी खतरा बढ़ा है। इसकी मुख्य वजह यूजर की सिक्योरिटी के प्रति ध्यान नहीं देना भी होता है।इसे भी पढ़ें,Onam Quotes & Wishes in Hindi: इन खूबसूरत मैसेज से अपनों को दीजिए ओणम पर्व की बधाई

इन नियमों के पालन से आपका व्हाट्सएप रहेगा सिक्योर

  • व्हाट्सएप सिक्योरिटी के ऑप्शन हमेशा रखें ऑन
  • टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग को चालू रखें
  • फिंगरप्रिंट लॉक को ऑन करें
  • व्हाट्सएप वेब ऑप्शन को चेक करते रहें की आपने लॉग आउट कर दिया है
  • चैट बैकअप ऑप्शन को चेक करें कि गूगल ड्राइव बैकअप में ईमेल आई डी आपकी ही हो
  • प्रोफाइल फोटो यानी डीपी सेटिंग चेक करें कि पब्लिक न करके माई अकाउंट सेव हो
  • व्हाट्सएप को काम के बाद लॉक करके रखें
  • नकली यानी फेक व्हाट्सएप का उपयोग न करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP