Pink Whatsapp Scam: भारत ही नहीं दुनियाभर के अधिकतर देशों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि इन दिनों स्कैमर्स भी व्हाट्सएप को जरिया बनाकर यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इन दिनों व्हाट्सएप पर एक नया मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को 'पिंक व्हाट्सएप' डाउनलोड करने का लिंक सेंड किया जा रहा है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, "व्हाट्सएप पर एक मैसेज इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। स्कैमर्स मैसेज में दावा कर रहे हैं कि लिंक पर क्लिक करते ही पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि मैसेज में दिया गया लिंक एक फिशिंग लिंक है।
इसे भी पढ़ेंः Whatsapp पर स्कैम से बचने के लिए लें इन टिप्स की मदद
अगर आप पिंक व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। अगर कोई यूजर इस इस पर क्लिक करेगा, तो उससे यूजर का फोन हैक हो सकता है। निजी जानकारी को खतरा है और बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।
सबसे पहले अगर आपने अपने मोबाइल में फर्जी ऐप डाउनलोड किया है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। अनइंस्टॉल करने के लिए आपको सेटिंग्स> ऐप्स> पर जाकर पिंक व्हाट्सएप पर क्लिक करना होगा। कोशिश करें कि आप हमेशा सावधानी बरतें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच करें।
इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Photo Credit: Twitter, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।