herzindagi
what is pink whatsapp scam know

Pink Whatsapp Scam: नए व्हाट्सएप स्कैम का हुआ खुलासा, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक हो जाएगा खाली

Pink Whatsapp Scam: इन दिनों स्कैमर्स पिंक व्हाट्सएप का जाल बिछाकर यूजर्स को धोखा दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस स्कैम के बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-23, 14:19 IST

Pink Whatsapp Scam: भारत ही नहीं दुनियाभर के अधिकतर देशों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि इन दिनों स्कैमर्स भी व्हाट्सएप को जरिया बनाकर यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इन दिनों व्हाट्सएप पर एक नया मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को 'पिंक व्हाट्सएप' डाउनलोड करने का लिंक सेंड किया जा रहा है।

क्या है पिंक व्हाट्सएप स्कैम (What is Pink Whatsapp Scam) 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, "व्हाट्सएप पर एक मैसेज इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। स्कैमर्स मैसेज में दावा कर रहे हैं कि लिंक पर क्लिक करते ही पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि मैसेज में दिया गया लिंक एक फिशिंग लिंक है। 

इसे भी पढ़ेंः Whatsapp पर स्कैम से बचने के लिए लें इन टिप्स की मदद

मैसेज पर क्लिक करने पर क्या होगा 

अगर आप पिंक व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। अगर कोई यूजर इस इस पर क्लिक करेगा, तो उससे यूजर का फोन हैक हो सकता है। निजी जानकारी को खतरा है और बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।  

pink whatsapp scam

पिंक ऐप डाउनलोड कर लिया है तो क्या करें 

सबसे पहले अगर आपने अपने मोबाइल में फर्जी ऐप डाउनलोड किया है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। अनइंस्टॉल करने के लिए आपको सेटिंग्स> ऐप्स> पर जाकर पिंक व्हाट्सएप पर क्लिक करना होगा। कोशिश करें कि आप हमेशा सावधानी बरतें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच करें। 

इन टिप्स की लें मदद 

tips for whatsapp

  • केवल आधिकारिक Google Play Store या iOS ऐप स्टोर से ही ऐप्स इंस्टॉल या अपडेट करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल, पासवर्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन साझा करने से बचें। 
  • अननोन नंबर से आए मैसेज पर विश्वासना करें। 
  • किसी भी तरह के फोरवर्डेंड मैसेज के बारे में गूगल या एक्सपर्ट से राय लें। 

इसे भी पढ़ेंः  व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Photo Credit: Twitter, Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।