बैगन का पौधा अगर सही देखभाल के साथ उगाया जाए, तो वह ढेरों फल देता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके बैगन के पौधों की ग्रोथ तेजी से हो और उसमें खूब सारे फल आएं, तो इस आर्टिकल में बताए गए खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपने भी अपने घरों में बैगन के पौधे लगाए हैं, पर वे अचछी तरह खिल नहीं रहे हैं या फल बनने से पहले ही झड़ रहे हैं, तो यह पोषक तत्वों की कमी, पानी की असंतुलित मात्रा या परागण की समस्याओं के कारण हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए 2 मुठ्ठी एक खास खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे मात्र 20 दिनों में ही फर्क दिखने लगेगा। चलिए बिना देर किए हम आपको बैगन के पौधे के लिए स्पेशल खाद के बारे में बताते हैं।
बैगन के पौधों में इन चीजों से मिलाकर डालें होममेड खाद
- गोबर की खाद – 2 मुठ्ठी
- बोन मील– 2 मुठ्ठी
- सरसों खली – 1 मुठ्ठी
बैगन के पौधे में खाद डालने का तरीका
- सबसे पहले मिट्टी को हल्का खोद लें ताकि खाद पौधे की जड़ों तक पहुंचे।
- अब 2 मुठ्ठी बोन मिल चूर्ण और 1 मुठ्ठी सरसों खली को अच्छे से मिलाकर पौधे के चारों ओर डालें।
- इसके ऊपर से गोबर की खाद डालें और हल्का पानी दें। यह प्रक्रिया 15-20 दिनों में दोहरा सकते हैं।
- बस 20 दिनों में आप देखेंगे कि बैगन के पौधे हरे-भरे हो जाएंगे और फूल खिलने लगेंगे।
बैगन -में होममेड खाद डालने के फायदे
- बोन मील– इसमें फॉस्फोरस अधिक मात्रा में होता है, जिससे फूल झड़ने की समस्या कम होती है और फल बनने की प्रक्रिया तेज होती है।
- सरसों खली – यह नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत है, जिससे पौधों की ग्रोथ तेज होती है।
- गोबर खाद– यह मिट्टी में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की पूर्ति करती है और जड़ों को मजबूत बनाती है।
बैगन के पौधे का कैसे रखें हेल्दी
- बैगन के पौधों में पानी समय पर और संतुलित मात्रा में दें।
- धूप कम से कम 6-7 घंटे जरूर दिखाएं।
- मधुमक्खियों और कीटों से परागण बेहतर करने के लिए हल्के हाथों से फूलों को हिलाएं।
इसे भी पढ़ें-ताजी सब्जी के लिए लगाएं ये 10 किस्म के बैंगन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों