इंसान की तरह जानवरों को भी प्यार और देखभाल की जरूरत होती है। थोड़ी सी भी लापरवाही इन्हें बीमार और उदास बना सकती हैं। जानवर हमारे जीवन में खुशहाली लाते हैं। इसलिए लोग इन्हें पालना पसंद करते हैं। अंग्रेजी में इन लोगों को एनिमल लवर का टैग दिया गया है। कुत्ता हो या बिल्ली हर एक जानवर अपने आप में खास है। इसलिए इनकी देखभाल करना हमारा काम है। ऐसे में आज हम आपके लिए दिल्ली एनसीआर के सबसे बेस्ट शॉप की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आपको आपके पालतू जानवर से जुड़ा सारा सामान मिलेगा।
विंडसर-द पेट शॉप
अगर आप अपने पालतू जानवर के लिए शैंपू, ग्रूमिंग टूल्स, कुत्ते और बिल्ली के लिए खाना खरीदना है तो आपको खान मार्केट जाना चाहिए। यहां आपको विंडसर-द पेट शॉप में सब कुछ मिलेगा। अभी सर्दी का मौसम है ऐसे में आपको यहां कुत्ते के लिए कोट और स्वेटर भी मिल जाएंगे। यही नहीं आप यहां से मफलर भी खरीद सकती हैं।
कुत्ते और बिल्ली के लिए शैंपू और ऑयल की बोतलें भी इतनी सुंदर हैं कि आप इन्हें बगैर खरीदें इस स्टोर से बाहर आ ही नहीं पाएंगी। आप बाय मेट्रो खान मार्केट पहुंच सकती हैं।
मैक्स वेट्स
मैक्स वेट्स एक एनिमल हेल्थ सेंटर है। इसके पीतमपुरा, जीके-1 और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आउटलेट हैं। यह मुख्य तौर पर पेट्स के लिए हेल्थ और ग्रूमिंग सर्विस के लिए फेमस है। अपने पालतू जानवर को पैंपर करने के लिए आप यहां से उसके लिए खिलौने से लेकर कपड़े तक की खरीदारी कर सकती हैं। (पेट केयर के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें: जानिए, पालतू किस तरह बेहतर बना सकते हैं आपकी लाइफस्टाइल
पेटलैंड शॉप
कुत्ते, बिल्ली, गिनी सूअर, मछली और पक्षी की जरूरत का सारा सामान आपको डिफेंस कॉलोनी की पेटलैंड दुकान में मिलेगा। खासतौर पर अगर आप कैट लवर हैं तो आपको यह दुकान जरूर पसंद आएगी। इस दुकान में कैट स्क्रैचिंग रैंप, कैट टॉय, कैटनिप इन्फ्यूज्ड माइट कैट टॉय। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड डॉग कॉलर की भी कई वैरायटी मिल जाएगी। (पेट के लिए खिलौने)
इसे भी पढ़ें: घर पर अपने पालतू के साथ करें यह फन एक्टिविटी, आएगा बेहद मजा
रेड पॉज पेट स्पा एंड स्टोर
मनुष्य की तरह जानवरों को भी हर तरीके से पैंपर करना चाहिए। चाहे बात उनके नहाने की हो या कोई ट्रीटमेंट की। किसी भी चीज में कसर नहीं छोड़नी चाहिए। अगर आप अपने पेट के लिए बेस्ट ग्रूमिंग शॉप की तलाश में हैं तो आपको हौज खास जाना चाहिए। इस मार्केट में Red Paws Pet Spa & Store पेट के लिए एकदम बेस्ट है। यहां आपको बाथ सर्विस, स्टाइल, स्किन और कोट ट्रीटमेंट मौजूद हैं। यही नहीं इनकी एक दुकान भी है जहां आपको इंपोर्टेड और डोमेस्टिक पेट मिलते हैं।
आप इस दुकान से डॉग कॉलर और लीश, एंटी स्किड सॉक्स, मफलर जो चाहे वह खरीद सकती हैं। अगर आपके पास बिल्ली है तो यहां आपको कैट टॉयलेट, कैट ट्री मिल जाएगा। हौज खास जाने के लिए आपको हु़डा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो यानी येलो लाइन से ट्रैवल करना होगा।
स्कूपी स्क्रब
पेट से जुड़ा हर तरीके का सामान खरीदने के लिए स्कूपी स्क्रब स्टोर दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। स्कूपी स्क्रब के 11 से ज्यादा आउटलेट और देश भर में कई फ्रैंचाइजी भी हैं। आप डॉग ट्रेनर, डॉग वॉकर और पेट बोर्डिंग के लिए भी इनसे कॉन्टैक्ट कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik