इंसानों की तरह ही पालतू भी हर दिन एक ही तरह की लाइफ जीते हुए काफी बोर हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें एक चेंज की जरूरत होती है। अमूमन पालतू का मन बहलाने के लिए कई बार हम उनके साथ खेलते हैं तो कभी उनके लिए अलग से खिलौने खरीदते हैं। एक बच्चे की भांति नया खिलौना पालतू को भी काफी आकर्षित करता है और वह अक्सर उनके साथ खेलते हैं। हमें भी पालतू को खेलते हुए देखना काफी अच्छा लगता है। लेकिन जब आप अपने पालतू के लिए कोई नया खिलौना खरीदती हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है।
दरअसल, उनके लिए खिलौना ऐसा होना चाहिए, जो बेहद कंफर्टेबल हो और जिसे खेलते हुए उन्हें चोट लगने की संभावना ना हो। इसके अलावा, खिलौना ऐसा हो, जिसे खेलने का उनका मन भी करे। साथ ही वह खिलौना लंबे समय तक चलने वाला हो। इस तरह ऐसी कई बातें होती हैं जो एक खिलौने को आपके पालतू के लिए परफेक्ट बनाती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आपको पालतू के लिए खिलौना खरीदने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें-इस तरह 21 दिन में अपने घर पर ही दें Dog को ट्रेनिंग
ना हो शार्प कोने
पालतू के लिए आप ऐसे खिलौने लेने से बचें, जिसके कोने शार्प हों, क्योंकि इससे उन्हें चोट लगने की संभावना रहती है। ठीक इसी तरह, नरम रबर के खिलौने भी उनके लिए सही नहीं माने जाते, क्योंकि यह आसानी से खराब हो सकते हैं। पालतू के लिए हार्ड नायलॉन या हार्ड रबर के खिलौने सबसे अच्छे हैं।
ना हो घंटियां
पालतू के लिए वह खिलौने भी सही नहीं माने जाते, जिन पर घंटियाँ लगी होती हैं। आपका कुत्ता (बेस्ट फन लविंग डॉग्स) बस घंटी को चीर सकता है और इसे निगल सकता है। इसके अलावा, उसके लिए ऐसे खिलौने भी ना खरीदें, जिनमें अंदर squeakers होते हैं।
थिक फैब्रिक का लें सहारा
अगर आप पालतू के लिए खिलौना खरीद रही हैं तो थिक फैब्रिक (पेट फ्रेंडली रग चुनने के टिप्स) का टॉय खरीदना उनके लिए अच्छा रहेगा। हालांकि ऐसे टॉयज का ख्याल रखें। अगर आपको उस टॉयज में कहीं से कुछ फटा हुआ दिखता है तो या तो आप उसे तुरंत रिपेयर करें या फिर आप उसे चेंज कर दें।
सही हो आकार
पालतू के लिए खिलौना खरीदते समय उस खिलौने का आकार भी काफी अहम् होता है। सुनिश्चित करें कि आपको एक ऐसा खिलौना खरीदना चाहिए, जो आपके पालतू के लिए बहुत बड़ा या बहुत छोटा न हो। आपको अपने कुत्ते के लिए सही आकार खरीदना चाहिए ताकि वे कम से कम इसके साथ खेल सकें।
इसे जरूर पढ़ें-अपने पालतू जानवरों को कभी न खिलाएं ये चार फूड्स
यह भी है ऑप्शन
जब आप अपने पालतू के लिए कुछ नया खरीदने का मन बना रही हैं तो dental chews को भी चुन सकती हैं। यह आपके डॉग के लिए एक सुरक्षित विकल्प है और इससे कहीं ना कहीं आपके पालतू के स्वास्थ्य को लाभ ही होता है।
अब आप जब भी पालतू के लिए नया खिलौना खरीदेंगी तो यकीनन आपसे कोई गड़बड़ नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों