दिल्ली जैसे शहर में गर्मी और सर्दी ऐसी जबरदस्त होती है कि आपको क्या बताएं? खैर, दिल्ली में रहने वाले तो यह बात अच्छी तरह से जानते हैं। जैसे इस बार ही ले लीजिए, अभी सर्दी फरवरी में खत्म ही हुई थी कि एकदम से गर्मी आ गई। इस गर्मी ने लोगों का जीना भी बेहाल कर दिया।
तेज धूप और लू में बाहर निकलने में आफत आने लगती है और जब ट्रैवल करके अपने घर या ऑफिस पहुंचे तभी आराम मिलता है। गर्मियों में पंखा वैसे भी कहां काम आता है। कूलर और एसी के बगैर तो दिल्ली की गर्मी झेलना बहुत मुश्किल है। अब कुछ लोग ऐसे हैं, जो एसी नहीं रख सकते हैं। उनके लिए कूलर बहुत बढ़िया विकल्प है। हालांकि अब तो कूलर भी बहुत महंगे आने लगे हैं, फिर क्या किया जाए ?
अगर आप दिल्ली में रहते हैं या रह रहे हैं, तो आपको मालूम होगा कि दिल्ली में हर सामान के लिए एक स्पेसिफिक बाजार है। तो चलिए आज हम दिल्ली-एनसीआर में कूलर के इन सस्ते मार्केट्स के बारे में भी जान लें।
अजमेरी गेट मार्केट
आपको अपने किसी आइटम को पॉलिश करवाना हो, कोई फर्नीचर आदि खरीदना या बेचना हो तो दिल्ली का यह मार्केट अच्छा विकल्प हो सकता है। इतना ही नहीं, यहां कूलर मार्केट भी है, जहां से आप ब्रांडेड और किफायती कूलर खरीद सकते हैं। इस बाजार में आपको सेकंड हैंड और नए कूलर भी अच्छे दाम में मिलेंगे। आपको बता दें यहां पर कूलर की कीमत 2000 रुपये से शुरू है। सिर्फ यही नहीं, दिल्ली स्थित अजमेरी गेट का रास्ता सदर बाजार और चावड़ी बाजार की ओर भी जाता है जो दिल्ली के बाजारों में सबसे प्रसिद्ध बाजार हैं। आप यहां के आसपास की कई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : कूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए आसान टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम
सेक्टर-45 गुड़गांव मार्केट
चूंकि हमने आपको इस आर्टिकल में दिल्ली एनसीआर के सस्ते कूलर मार्केट के बारे में बताना है, तो गुड़गांव के इस मार्केट के बारे में भी जान लें। सेक्टर-45 के प्लॉट-450 में ऐसी कई दुकानें हैं जहां आपको सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम मिलेंगे। यहां ऐसी कई शॉप हैं, जहां पर आप ब्रांडेड कूलर भी खरीद सकते हैं। 12 लीटर से लेकर 80 लीटर कैपेसिटी वाले कूलर भी आपको यहां मिलेंगे। अगर आपका बजट तीन से चार हजार का है तो यह जगह आपके लिए सही है।
बवाना मार्केट
अब आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली में यह बवाना कहां हैं ? दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में बवाना एरिया है, जहां पर आपको सस्ते दामों पर कूलर (कूलर खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें) मिल जाएंगे। बड़े और छोटे हर तरह के कूलर की यहां अलग-अलग रेंज है और यहां की कई दुकानों में कूलर 1900 रुपये की कीमत से शुरू है। इस बाजार में आपको होलसेल, रिटेल और पीसेस के हिसाब से भी कूलर मिल जाएंगे। मेन बाजार से अच्छी क्वालिटी और किफायती दाम के कूलर यहां उपलब्ध होंगे।
जाफराबाद मार्केट
दिल्ली के सीलमपुर मार्केट के बारे में तो आपको पता ही होगा। इसके पास ही जाफराबाद है, जहां कूलर का बड़ा और अच्छा मार्केट है। यहां आपको कूलर की भी तमाम वैरायटी मिलेंगी। इस बाजार में कूलर का एक अलग सेक्शन है, जहां आपको मिनी से लेकर टावर कूलर तक आपको मिलेंगे। साथ ही मेटल, प्लास्टिक और फाइबर की बॉडी वाले एयर कूलर और डेजर्स कूलर भी यहां मिल जाएंगे। मिनी कूलर की कीमत इस बाजार में आपको 1400 से मिलेंगे जो 20 हजार तक की कीमत में जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Wholesale मार्केट के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं दिल्ली के ये शॉपिंग एरिया
हरौला मार्केट
यह मार्केट नोएडा सेक्टर-5 में स्थित है और यह उस एरिया का बड़ा मार्केट है। यह मार्केट वैसे तो फर्नीचर के लिए बहुत लोकप्रिय है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक का नोएडा के आसपास सही कीमत में चाहिए हो तो इस बाजार को एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां एयर कूलर के साथ-साथ डेजर्ट कूलर के भी काफी वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1500 रुपये से शुरू है।
अब आप दिल्ली में भले ही कहीं रहते हों, हमें उम्मीद है कि ये बाजार आपके सस्ते कूलर मार्केट की तलाश को पूरा करेंगे। आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : freepik & indiamart
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।