Teacher's Day Cake Designs: टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का यह दिन बेहद खास होता है। इस मौके पर हर शिक्षण संस्थान में बच्चे शानदार तरीके से टीचर्स डे मनाते हैं। स्कूल और कॉलेज में तरह-तरह के कार्यक्रम जैसे गीत-संगीत, गेम्स, नृत्य आदि का आयोजन करते हैं। इसके साथ ही, टीचर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए आजकल केक काटने का भी ट्रेंड चलन में है। ऐसे में, अगर आप भी अपने शिक्षकों के लिए टीचर्स डे स्पेशल केक खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल से डिजाइन के आइडिया ले सकते हैं। यहां हमने टीचर्स डे स्पेशल थीम के आधार पर केक के कुछ डिजाइन का कलेक्शन तैयार किया है, जिसे आप इसबार ट्राई कर सकते हैं।
(Image Credit: Chef Rajan Bakery)
आप एक खुली किताब के आकार और डिजाइन वाली केक बनवा सकते हैं। आप चाहें तो इसके ऊपर हैप्पी टीचर्स डे लिखवा सकते हैं। आयताकार शेप में बुक की तरह दिखने वाला यह केक लोगों का ध्यान अट्रैक्ट कर सकता है।
(Image Credit: India Cake)
टीचर्स डे पर अगर आप यूनिक केक बनवाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए ब्लैकबोर्ड थीम वाला केक बनवा सकते हैं। यहां पर दी गई फोटो को आप बेकरी के पास दिखा कर इस तरह के केक बनवा सकते हैं। चूंकि एक टीचर का काम होता है कक्षा में आकर बच्चों को पढ़ाना और उसके लिए ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल करना। ऐसे में, ये केक आपके शिक्षक को यकीनन बेहद पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ें- Teacher's Day पर ट्यूशन टीचर को देना चाहते हैं सरप्राइज, अपनाएं ये इंटरेस्टिंग टिप्स
(Image Credit: Pinterest)
टीचर्स डे पर आप चाहें तो ग्लोब की तरह डिजाइन वाला केक भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आप गोलाकार केक का चयन कर सकते हैं या फिर आप स्क्वायर शेप के केक में भी ग्लोब और कुछ बुक्स को शो करते हुए केक डिजाइन करवा सकते हैं। आपको बता दें, इसके लिए आप किसी केक बनाने की बेकरी में जाकर ऑर्डर दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टीचर्स डे पर स्कूल या कॉलेज में ऐसे करें स्पीच की शुरुआत, हर कोई हो जाएंगे इम्प्रेस
(Image Credit: Flavour Guru)
टीचर्स डे पर केक ऑर्डर करने का अगर समय नहीं बच रहा है, तो आप इसके लिए सिंपल केक डिजाइन का भी चुनाव कर सकते हैं। इसपर बस खूबसूरत तरीके से हैप्पी टीचर्स डे लिख दें और फिर इसके ऊपर एक छोटी सी किताब और पेन का डिजाइ बनवा लें। इसके लिए बहुत ज्यादा तामझाम भी नहीं करना पड़ेगा और यह देखने में भी बेहद आकर्षक लग सकता है।
इसे भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट-टीचर खेल सकते हैं ये गेम्स, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।