Teachers Day Shayari 2025: किसी भी छात्र के उज्जवल भविष्य और उसकी कामयाबी में जितना बड़ा रोल उसके पेरेंट्स या आसपास के लोगों का होता है उससे कही ज्यादा श्रेय जाता है उसके शिक्षक को। एक शिक्षक की उचित शिक्षा ही छात्र के सक्सेसफुल करियर की नीव होती है। भारत में गुरु-शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी परंपरा को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों को शिष्यों द्वारा उनके जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए धन्यवाद किया जाता है।
हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को सेलिब्रेट होता है। ऐसे में आपके पास एक मौका है अपने टीचर का फिर से एक बार दिल जीत लेने और उनका शुक्रिया करने का। आप हमारे इस आर्टिकल में दी गई शिक्षक दिवस की शायरी को अपने शिक्षकों को भेजकर उनका आपके जीवन में जो महत्व है उसे दर्शा सकते हैं।
1. शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
आपके त्याग और समर्पण के लिए,
हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
2. ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,
आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास।
शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,
आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश।
3. शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,
हमेशा हमारे साथ रहता है।
शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,
उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
4. गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके ज्ञान से हम सफल हुए।
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
यह विडियो भी देखें
5. शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,
उन्होंने हमें बनाया अद्भुत।
बच्चों के मन में रोशनी लाते,
उन्हें सही राह दिखाते
6. गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
7. भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।
यह भी पढ़ें: Teacher's Day 2024 : शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसे सजाएं अपनी क्लास, टीचर को दें सरप्राइज
8. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
9. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
10. रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं।
11. गुरु बिना ज्ञान कहां,उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहांउठी शिष्टाचार की मूरत वहां
शिक्षक दिवस की ढेरों बधाई!
12. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
शिक्षक दिवस की ढेरों बधाई!
13.अपने गुरु का कभी अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
अपनी भूल पर बड़ा पछताना पड़ेगा,
जिस दिन मुसीबतों से लड़ पड़ेगा।
14. गुरु का स्थान है सबसे ऊंचा
जीवन की राह वही दिखाता
हर मुश्किल को आसान बनाता
शिक्षक ही हमें इंसान बनाता।
15. गुरु और शिष्य का प्यारा सा नाता,
ज्ञान की गंगा से मिलकर बना।
शिक्षक दिवस पर यही है कहना,
गुरु बिन जीवन अधूरा सा रहना।
16. शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है।
आपके त्याग और समर्पण के लिए
17. हर मुश्किल राह को आसान बनाया,
शिक्षक ने ही तो हमें जीना सिखाया।
18. जो अज्ञान के अंधेरे से ज्ञान की ज्योति जलाए,ऐसे हर शिक्षक को मेरा शत-शत प्रणाम।
आप भी इस लेख में दी गई शायरियों को अपने टीचर्स को भेज सकते हैं और उन्हें गर्व महसूस करा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।