herzindagi
kya gale mein tulsi root pahan sakte hain

तुलसी की जड़ को गले में पहनने के क्या लाभ हैं?

हिन्दू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है। घर में तुलसी रखना शुभता का आगमन कप्रतीक होता है। तुलसी को मां लक्ष्मी के समान माना गया है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 15:00 IST

Tulsi Root Pahan Ne Se Kya Hota Hai: हिन्दू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है। घर में तुलसी रखना शुभता का आगमन कप्रतीक होता है। तुलसी को मां लक्ष्मी के समान माना गया है। ऐसे में तुलसी पूजन का भी खासा महत्व है। वहीं, तुलसी का ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत महत्व माना जाता है। 

ज्योतिष के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि तुलसी की पत्तियों से लेकर तुलसी की जड़ तक में से कोई एक चीज धारण की जाए तो उसके कई अद्भुत लाभ देखने को मिलते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर तलसी की जड़ गले में पहनने से क्या होता है और उसके लाभ।

तुलसी की जड़ पहनने का क्या तरीका है?  

what happens if we wear tulsi root in neck

सबसे पहले सूखी हुई तुलसी लें। फिर उस तुलसी की जड़ को काट लें। इसके बाद उस जड़ को जल में भिगोकर रखें। जड़ पर से सारी मिट्टी हटा लें। फिर जड़ में से थोड़ा सा हिस्सा काटें और उसे लाल कपड़े में लपेटकर बहुत ही छोटी सी पुड़िया बना लें। उस पुड़िया पर कलावा लपेटें और फिर पीले रेशमी धागे से गले में बांध लें।(पुराने कलावे को उतारने के बाद उसका क्या करें?) 

यह भी पढ़ें: तुलसी की जड़ के इन उपायों से होगी धन वर्षा

तुलसी की जड़ पहनने के क्या नियम हैं? 

तुलसी की जड़ अगर गले में धारण कर रहे है तो ध्यान रखें कि धागा उतना लंबा ही लें कि जड़ की पुड़िया कपड़ों के अंदर से बाहर न आए और कुल्ला करते समय वह अशुद्ध स्थान से छिवे नहीं। इसके अलावा, तुलसी की जड़ पहनने के बाद तामसिक भोजन न करें और जड़ की पुड़िया पर रोजाना चंदन का तिलक लगाना न भूलें।  

यह भी पढ़ें: Hindu Beliefs For Tulsi: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें

यह विडियो भी देखें

तुलसी की जड़ पहनने के क्या फायदे हैं?

what are the benefits of wearing tulsi root in neck

तुलसी कि जड़ गले में धारण करने से ग्रह दोष, शारीरिक दोष, वास्तु दोष आदि सभी दूर हो जाते हैं। इसके अलावा, मन में सात्विक विचार जन्म लेते हैं। व्यक्ति के भीतर की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है। तुलसी की जड़ धारण करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपनी कृपा बरसाती हैं।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गले में तुलसी की जड़ पहनने से कौन से लाभ मिलते हैं और क्या है तुलसी की जड़ पहनने की विधि एवं नियम। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।