what we should do with old sacred thread hindi mein

पुराने कलावे को उतारने के बाद उसका क्या करना चाहिए?

पूजा-पाठ या हवन-अनुष्ठान आदि के दौरान पंडित या पुजारी द्वारा कलावे को बांधे जाने का विधान है। वहीं, कलावे को लेकर शास्त्रों में कई नियम भी वर्णित हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-12-06, 15:00 IST

Kalawa Utarne Ke Baad Uska Kya Kare: हिन्दू धर्म में कलावे का बहुत महत्व है। कलावे को न सिर्फ रक्षा सूत्र माना जाता है बल्कि यह दिव्य शक्तियों से सज्ज एक धागा होता है जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक बल प्रदान करता है।

पूजा-पाठ या हवन-अनुष्ठान आदि के दौरान पंडित या पुजारी द्वारा कलावे को बांधे जाने का विधान है। जहां एक ओर पुरुषों को सीधे हाथ में कलावा बांधा जाता है तो वहीं महिलाओं को उल्टे हाथ में कलावा बांधते हैं। इसे बांधते समय तीन गांठ लगाई जाती हैं।

कलावे को लेकर शास्त्रों में कई नियम वर्णित हैं जैसे कि कलावा कब पहनना या कब उतारना चाहिए, कैसे उतारना या पहनना चाहिए आदि। ऐसा ही एक नियम है कलावा उतारने के बाद उसका क्या करें, इससे जुड़ा। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं। 

हाथ से कलावा उतारने के बाद उसका क्या करें? 

Kalava Utarne Ke Baad Uska Kya Kare

शास्त्रों में ऐसा वर्णन मिलता है कि जब कलावा पुराना हो जाता है या कलावे का रंग उतर जाता है तब उसे हाथ में धारण कर के नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्रकार का कलावा (कलावा बांधने के नियम) दूषित और अशुद्ध माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: हाथ से कलावा उतारते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानें विधि और सही नियम

बहुत से लोग कलावा पुराना हो जाने पर हाथ से निकाल तो देते हैं लेकिन उसका क्या करना चाहिए इस बारे में उन्हें पता नहीं होता है, लिहाजा या तो लोग कलावे को यूं ही फेंक देते हैं या फिर उस कलावे को पेड़-पौधे से बांध देते हैं। 

शास्त्रों में ऐसा करना बहुत गलत बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार, जब कलावा पुराना हो जाए तो उसे उतारने के बाद कभी भी किसी पेड़-पौधे को नहीं चढ़ाना या बांधना चाहिए क्योंकि वह उतरा हुआ अपवित्र कलावा है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Hindu Rituals : ये 2 खास दिन हैं हाथ में बंधे कलावे को उतारने और बदलने के लिए शुभ

शास्त्रों के अनुसार, नया कलावा व्यक्ति में दिव्यता का संचार करता है। वहीं, उतरा हुआ कलावा व्यक्ति की ऊर्जा ले लेता है। ऐसे में उस कलावे को फेंकना नकारात्मक ऊर्जाओं (नकारात्मकता दूर करने के उपाय) को आकर्षित करता है। उस कलावे को जला देना चाहिए। 

Kalawa Utarne Ke Baad Uska Kya Kare

ऐसा करने से न तो पूजा के कलावे का अपमान होता है और न ही नकारात्मक ऊर्जाएं आपको प्रभावित कर पाती हैं। कलावे को जलाने के अलावा उसे मिट्टी में गाढ़ना भू शास्त्रों में उचित माना गया है। ऐसा करने से कोई दोष भी नहीं लगता।   

 

अगर आप भी हाथ में कलावा बांधते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि कलावा पुराना हो जाने के बाद उसे उतारते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और उतारने के बाद कलावे का क्या करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;