herzindagi
know the benefits of real estate investment for women in hindi

रियल एस्टेट में करेंगी निवेश तो मिलेंगे ये 3 फायदे

आजकल हर उम्र के लोगों के लिए निवेश के कई विकल्प हैं और प्रॉपर्टी में पैसा लगाना भी कई लोगों की पहली पसंद है। अगर आप निवेश करती हैं, तो इससे आपको कई तरह से फायदे मिलेंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-05-26, 12:04 IST

प्रॉपर्टी में निवेश करने के कई तरीके होते हैं। अपने करियर की शुरुआत करने वाले युवा से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति भी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करके काफी अच्छा रिटर्न हासिल करते हैं, पर क्या आपको पता है कि महिलाओं को भी प्रॉपर्टी में निवेश करने पर कई फायदे मिलते हैं। निवेश के तरीके बदलने के साथ अब आपको प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत भी नहीं है। आपके पास जितनी पूंजी है, उससे ही रियल एस्टेट में निवेश कर सकती हैं। इस विषय के बारे में हमने फाइनेंस इन्फ्यूलेंसर भानु पाठक से बात की है।

1)स्टैंप ड्यूटी पर छूट

benefits of real estate investment for women  expert

आपको बता दें कि स्टैंप ड्यूटी किसी प्रॉपर्टी की खरीद या बिक्री के दौरान देय कानूनी टैक्स (Statutory tax)होता है। इस शुल्क का इस्तेमाल प्रॉपर्टी को खरीदार के नाम पर पंजीकृत करने और प्रॉपर्टी को वैध बनाने हेतु किया जाता है। स्टैंप ड्यूटी पर भी कुछ राज्यों में महिलाओं को 1 से 2 फीसदी तक की छूट मिलती है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं 10 लाख रुपये या उससे कम की प्रॉपर्टी पर केवल 6 प्रतिशत स्टांप शुल्क का ही भुगतान करती हैं। ये छूट संपत्ति खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें- घर खरीदने से पहले इन बातों का रखेंगी ध्यान तो मिलेगा फायदा

2)योजनाओं से मिलता है फायदा

real estate investment benefits for women

कई राज्यों ने प्रॉपर्टी खरीदने वाली महिलाओं के लिए स्कीम्स और योजनाएं लॉन्च की हैं, जिनमें रजिस्ट्रेशन पर छूट मिलती है। प्रॉपर्टी खरीदें से पहले आपको राज्य की सभी योजनाओं की जानकारी जरूर लेनी चाहिए ताकि आप इसका फायदा उठा सकें। सिर्फ यहीं नहीं, ज्यादातर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां और बैंक भी महिलाओं को कम दरों पर होम लोन देते हैं। आपको बता दें कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए ब्याज दर 0.05 फीसदी तक कम होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान

3) इनकम का स्रोत

प्रॉपर्टी में निवेश करना रेगुलर इनकम पाने का सबसे सुरक्षित माध्यम है। आप प्रॉपर्टी में निवेश करने के बाद अगर उसे किराए पर देती हैं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी और आप बचत भी कर पाएंगी। प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि प्रॉपर्टी एक अच्छी लोकेशन पर हो और उसका फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो।

रियल एस्टेट में निवेश करने पर आपको यह सभी फायदे मिलते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।