herzindagi
How to use coconut oil in car

कार में बहुत काम आ सकता है नारियल का तेल, आसान हो सकते हैं ये काम

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में रखा नारियल तेल कितना लाभदायक हो सकता है? कार के दरवाजे में आने वाली आवाज से लेकर कार के पेंट तक के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-11-06, 12:05 IST

हर भारतीय घर में नारियल का तेल मिल ही जाता है। किसी ना किसी काम के लिए हम इसे इस्तेमाल कर ही लेते हैं। यकीनन नारियल का तेल स्किन और बालों के लिए और कई इलाकों में खाना बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या इसे हम कार में उपयोग कर सकते हैं? नहीं-नहीं चौंकिए नहीं हम यहां कार में नारियल तेल डालकर उसे चलाने की बात नहीं कर रहे। हम तो कार की आरामदायक मेंटेनेंस के लिए कुछ नया करने की बात कर रहे हैं। 

गाहे-बगाहे आपको कई ऐसे वायरल हैक्स मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप कार की सुरक्षा भी कर सकती हैं और उसमें होने वाली छोटी-मोटी दिक्कत को खत्म भी कर सकती हैं। तो चलिए आपको कार से जुड़े हुए कुछ हैक्स बताते हैं। 

कार के स्क्रैच दूर करने में मदद करेगा नारियल का तेल

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि यहां नॉर्मल स्क्रैच की बात हो रही है। अगर आपकी कार के पेंट में कोई बड़ी समस्या आ गई है, तो उस तरह का परमानेंट स्क्रैच कार का पेंट बदलवाने के बाद ही जाएगा। वह आम स्क्रैच जो बहुत गहरे ना हों और कार का पेंट उस जगह से उखड़ा ना हो, तो आप इस तरह से नारियल तेल की मदद ले सकती हैं। 

car hacks and coconut oil

इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान  

क्या करें?

नारियल तेल में थोड़ा सा टूथपेस्ट मिलाकर उसे अच्छे से स्क्रैच पर रब करें। इसे तब तक रब करती रहें जब तक स्क्रैच हल्का ना दिखने लगे। 

दूसरा तरीका है नारियल तेल में थोड़ा सा सफेद सिरका मिलाकर स्क्रैच पर इसी तरह से रब करें। 

इन बातों का रखें ध्यान 

यह टेम्परेरी सॉल्यूशन है और परमानेंट स्क्रैच कम करने के लिए आपको कार के रीपेंट करवाना ही पड़ेगा। इसके अलावा, तेल हमेशा गंदगी और मिट्टी को अट्रैक्ट करता है इसलिए आप तेल लगाने के बाद आप उसे ठीक से पोछ दें और कोशिश करें कि उसे बहुत ज्यादा ना लगाएं।  

दरवाजों की आवाज को ठीक करेगा नारियल का तेल 

ऐसा कितनी बार होता है कि कार का दरवाजा आवाज करने लग गया हो? अधिकतर कार चलाने वालों को यही परेशानी फेस करनी पड़ती है। ऐसे मामलों में आपके लिए नारियल का तेल मददगार साबित हो सकता है। आप थोड़ा सा नारियल तेल लेकर दरवाजों के हिंज या नट-बोल्ट वाले एरिया पर लगा दें। ऐसा करने से दरवाजों में तरावट आएगी और आवाज धीरे-धीरे कम होगी। 

car hacks with coconut oil 

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम 

कार के मिरर पर जम जाता है पानी तो इस्तेमाल करें नारियल का तेल 

बारिश होने पर कई बार कार के साइड मिरर में पानी की बूंदें जम जाती हैं जिसके कारण उसमें अच्छे से दिखाई नहीं देता। यह खतरनाक स्थिति हो जाती है क्योंकि पीछे से आने वाली गाड़ियां कितनी करीब हैं आप देख नहीं पाते।  

ऐसे मामले में बस थोड़ा सा नारियल तेल टिशू में लेकर साइड मिरर में रगड़ दें। ध्यान रहे कि आप इतनी जोर से ना रगड़ें कि टिशू का पेपर फट जाए और यह साइड मिरर में चिपक जाए। ऐसा करने से साइड मिरर में पानी नहीं जमेगा क्योंकि नारियल का तेल पानी को टिकने नहीं देता। हां, काम होने के बाद इसे साफ जरूर कर लें नहीं तो धूल-मिट्टी चिपकने का डर रहेगा।  

हमेशा ध्यान रखें कि गुनगुना नारियल का तेल कभी कार में ना लेकर जाएं यह किसी काम नहीं आएगा।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।