Mother's Day 2025 पर गोल्ड-सिल्वर ज्वेलरी की जगह, अपनी मां को दें इन 5 फाइनेंशियल स्कीम्स का तोहफा

मदर्स डे आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। अगर आप अपनी मां को खास उपहार देने की सोच रहे हैं, तो आप उनके नाम पर 5 फाइनेंशियल स्कीम्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये स्कीम्स आपकी मां को सीनियर सिटीजन होने पर लाभ प्रदान करेंगी। 
5 smart investment schemes to secure moms future on mothers day 2025

हर साल दुनिया भर में 11 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। यह खास दिन अपनी मां को सम्मानित करने का अवसर देता करता है। मदर्ड डे को खास बनाने के लिए हम अपनी मां को फूल, चॉकलेट या डिनर डेट पर ले जाते हैं, लेकिन क्या होगा अगर आप ऐसा तोहफा दें जो आपकी मां को आज नहीं, बल्कि आने वाले सालों तक उनकी जिंदगी को बेहतर बनाए। इसलिए आज हम आपको मदर्स डे के मौके पर अपनी मम्मी को फाइनेंशियल तौर पर मजबूत और स्थिर बनाने के लिए 5 बेहतरीन स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम(Senior Citizens Scheme)

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम यानी SCSS एक सरकारी योजना है, जो खासतौर पर 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है। इस स्कीम का मकसद है कि रिटायरमेंट के बाद भी बुजुर्गों को हर तीन महीने में एक तय इनकम मिलती रहे, जिससे उनकी रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। अभी इस पर करीब 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो तिमाही अकाउंट में भेजा जाता है। SCSS में 1.5 रुपये लाख तक के निवेश पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)

secure moms future with investments

यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक पेंशन योजना है, जो सीनियर सिटीजन के लिए डिजायन की गई है। इस योजना के तहत, आपकी मां को मासिक पेंशन प्राप्त होती रहेगी। मां इसे प्राथमिकता के आधार पर मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना को आप 10 सालों तक खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत आप 15 लाख तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और पेंशन दर लगभग 7.75 फीसदी सालाना होती है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

अगर आप चाहते हैं कि आपकी मां को हर महीने एक तय रकम मिले, जिससे उनका खर्च आसानी से चलता रहे, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक बढ़िया विकल्प है। यह स्कीम सरकारी पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाती है। अभी इसमें करीब 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज हर महीने सीधे खाते में भेजी जाती है। इस योजना के तहत, आपको 5 साल तक इन्वेस्टमेंट करना होगा और आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

अगर आप अपनी मां के नाम पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो आपको राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करना सही रहेगा।इसमें आपको अपनी मां के नाम पर 5 साल तक पैसा जमा करना होगा। इसमें आपको 7.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा। इसकी शुरुआत आप 1000 रुपये से कर सकते हैं और इसमें आपको 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

इसे भी पढ़ें- पैसों की वजह से शुरू नहीं कर पा रही हैं खुद का स्टार्टअप, तो इन 6 सरकारी लोन स्कीम्स से पाएं मदद

सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट

Mothers Day 2025 investment ideas

फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसमें एक तय समय के लिए पैसा जमा किया जाता है और उस पर ब्याज मिलता है। आमतौर पर, भारत में वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलता है। आप अपनी मां के नाम पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD करा सकते हैं। उन्हें ब्याज मिलता रहेगा। आपको अपनी मां के नाम पर FD खुलवानी होगी और इसके लिए उनके ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और बैंक पासबुक की जरूरत पड़ेगी। आप 1000 से लेकर 5000 रुपये से इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP