हम सभी कभी खुशी में तो कभी किसी की कामयाबी पर या फिर कभी व्यायाम के तौर पर ताली बजाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताली बजाने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ बनता है बल्कि इसके कई ज्योतिषीय लाभ भी हैं। ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि ताली बजाने से ग्रहों की शुभता मिलती है। ग्रह दोष दूर हो जाता है। इसके अलावा, कई अन्य लाभ भी होते हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद रोचक होगा। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर रोजाना ताली बजाने से कौन से लाभ व्यक्ति को मिलते हैं जिनका वर्णन ज्योतिष शास्त्र में किया गया है।
ताली दोनों हाथो की हथेली को मिलाकर बजाई जाती है। जब दोनों हाथों की हथेलियों को आपस पीता जाता है तब उससे निकलने वाली ध्वनि को ही ताली कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हथेली के अग्र भाग यानी कि आगे वाले हिस्से में मां लक्ष्मी का निवास है। वहीं, हथेली के बीचों बीच मध्य भाग में मां सरस्वती अपनी विद्याओं संग विराजित हैं।
यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
इसके अलावा, हथेली के मूल भाग में भगवान विष्णु और ब्रह्म देव साथ में रहते हैं। चारों उंगलियों के सबसे ऊपर वाले हिस्से में जिसे पोरु भी कहा जाता है उसमें सभी तीर्थों का समागम माना गया है। यानी कि तर्जनी उंगली में पितृतीर्थ, कनिष्ठा उंगली में प्रजापतितीर्थ और अंगूठे में ब्रह्मतीर्थ होता है। ऐसे में ताली बजाने से इन सबका प्रभाव दिखता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोजाना ताली बजाने से मां लक्ष्मी और माता सरस्वती की व्यक्ति पर कृपा होती है। व्यक्ति की बुद्धि प्रबल बनती है और धन प्राप्ति के मार्ग भी व्यक्ति के लिए खुल जाते हैं। इसके आलावा, रोजाना ताली बजाने से भगवान विष्णु और ब्रह्म देव का सानिध्य मिलता है। भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति के संकट दूर हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम
वहीं, ब्रह्म देव के आशीर्वाद से व्यक्ति को ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति होती है जिससे व्यक्ति आध्यात्म की ओर बढ़ता है। रोजाना ताली बजाने से पितृ शांत होते हैं, पितृ दोष में राहत मिलती है और पारिवारिक क्लेश दूर होता है। मानसिक और शारीरिक बल से व्यक्ति सफलता की ओर बढ़ता है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार जीवन में बढ़ने लग जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।