Radha Ashtami Vrat Fal: राधा अष्टमी का व्रत करने से क्या फल मिलता है? जानें शास्त्रों में लिखी ये बात

राधा अष्टमी का व्रत बहुत ही शुभ और पुण्य फल देने वाला माना जाता है। यह पर्व भगवान श्री कृष्ण की प्रिया राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस व्रत को करने से भक्तों को कई लाभ मिलते हैं।   
benefits of keeping radha ashtami vrat
benefits of keeping radha ashtami vrat

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का प्राकट्य हुआ था। इस साल, राधा अष्टमी का व्रत 31 अगस्त 2025, रविवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और राधा रानी की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। राधा अष्टमी का व्रत बहुत ही शुभ और पुण्य फल देने वाला माना जाता है। यह पर्व भगवान श्री कृष्ण की प्रिया राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस व्रत को करने से भक्तों को कई लाभ मिलते हैं और ऐसा माना जाता है कि राधा रानी को प्रसन्न करने से भगवान श्री कृष्ण भी स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्ससे कि क्या है राधा अष्टमी का व्रत रखने का फल।

राधा अष्टमी के व्रत का क्या फल मिलता है?

सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति: राधा अष्टमी का व्रत करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कमी नहीं होती। चूंकि राधा रानी से ही मां लक्ष्मी का प्रागट्य हुआ है। ऐसे में राधा अष्टमी का व्रत आर्थिक स्थिति को सुधारने में सहायक होता है।

radha ashtami ke vrat ka kya fal hai

वैवाहिक जीवन में खुशहाली: विवाहित महिलाएं यह व्रत अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं। यह व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ाता है। प्रेम की देवी श्री राधा रानी की पूजा करते हुए इस दिन व्रत का पालन करने से दांपत्य जीवन में कभी प्रेम की कमी नहीं होती।

यह भी पढ़ें:राधा अष्टमी के दिन घर के बीच में जलाएं कृष्ण के नाम का दीया, बरसाने वाली की होगी कृपा

पापों का नाश: यह व्रत सभी प्रकार के पापों का नाश करता है और व्यक्ति को मोक्ष की ओर ले जाता है। राधा रानी का नाम जाप करते हुए राधा अष्टमी के व्रत का पालन करने से हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता है। राधा रानी की असीम कृपा प्राप्त होती है।

radha ashtami ka vrat rakhne se kya hota hai

श्री कृष्ण का साथ: चूंकि राधा रानी भगवान श्री कृष्ण की सबसे प्रिय हैं, इसलिए उनकी पूजा करने से भगवान श्री कृष्ण भी बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। राधा अष्टमी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को राधा रानी और श्री कृष्ण के धाम गोलोक में परम स्थान प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें:Radha Ashtami 2025: 30 या 31 अगस्त कब है राधा अष्टमी? यहां जानें सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • राधा अष्टमी के दिन क्या दान करें? 

    राधा अष्टमी के दिन पीले वस्त्रों का दान करना शुभ माना जाता है। 
  • राधा अष्टमी के दिन कौन सा दीया जलाएं? 

    राधा अष्टमी के दिन घी का दीपक श्री कृष्ण के नाम का जलाएं।