घर की सफाई एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है। वही इसके साथ जरूरी है कि बाथरूम की भी अच्छे से सफाई हो। सभी के बाथरूम में खिड़की होती है लेकिन हम खिड़की की सफाई सही तरीके से नहीं करते हैं। ऐसा में बाथरूम की खिड़की लकड़ी की हो तो वह खराब होने लगती हैं। ऐसे में समय के साथ ही बाथरूम की खिड़की की सफाई करना भी काफी ज्यादा जरूरी है। चलिए जानते है कैसे आप बाथरूम की खिड़की की सफाई 5 मिनट में कर सकती हैं।
अगर आपकी खिड़की में भी लकड़ी का फ्रेम लगा हुआ है तो इसकी सफाई ध्यान से करें। कई बार हम सालों तक ध्यान नहीं देते हैं और दीमक हमारी लकड़ी की खिड़की को खाने लगती है। ऐसे में लकड़ी की खिड़की अंदर से सड़ने लगती हैं। अगर दीमक लगा है तो इसकी दवाई आती है जो कि आपको खिड़की में डालना होगा। इससे लगा हुआ दीमक निकल जाएगा।
बारिश के मौसम में खिड़की व ग्रिल में जंग लग जाती है जिसे हटाना काफी मुश्किल काम होता है। सैंडपेपर का इस्तेमाल कर आप लोहे के जंग को हटा सकते हैं। इसके माध्यम से जिस जगह पर जंग लगी है वहां पर रगड़ने की जरूरत होती है। अगर सैंडपेपर नहीं है तो आप नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से अपनी खिड़की की सफाई कर सकती हैं। नींबू में बेकिंग सोडा लगाएं और जंग वाली जगह पर रगड़ें।
इसे भी पढ़ें- खिड़की-दरवाजों में बार-बार जम जाती है धूल तो इन तरीकों से फटाफट करें सफाई
बाथरुम के खिड़की पर भी धूम जम जाती है। आपको इसे गिले कपड़े की मदद से साफ करना चाहिए। कोशिश करें की महिने में एक बार खिड़की की सफाई कर लें। ऐसे में खिड़की ज्यादा गंदी नहीं होगी। धोने बार- बार संभव नही होता है ऐसे में आप गिले कपड़े से धूल से हटाएं।
इसे भी पढ़ें- घर को साफ रखने के 10 आसान हैक्स, नहीं पड़ेगी बार-बार सफाई की जरूरत
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- social media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।