किचन में इस्तेमाल होने वाली न जानें कितनी ऐसी चीजें हैं जिनका प्रयोग घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए किया जाता है। ऐसे ही मसालों में से एक है नमक। जहां एक तरफ नमक के बिना खाने का स्वाद अधूरा होता है, वहीं यह घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में भी मदद करता है।
नजर उतारने से लेकर घर में पूछे के समय नमक के इस्तेमाल से कई बुरी शक्तियों को दूर किया जा सकता है। कई गुणों की वजह से नमक ज्योतिष में इस्तेमाल होने वाली एक महत्वपूर्ण सामग्री के रूप में जाना जाता है।
यह न सिर्फ नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है, बल्कि वातावरण में सामंजस्य भी बनाता है। ज्योतिष के अनुसार नमक का इस्तेमाल यदि आप नहाने के पानी में करते हैं तो ये आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें नमक के पानी से नहाने के फायदों के बारे में। अगर आप विदेश में हैं तब भी आप इस पानी का इस्तेमाल नहाने में कर सकते हैं और कई बुरी शक्तियों से बच सकते हैं।
कभी-कभी आपके घर में नेगेटिव वाइब्स बढ़ जाती हैं और परिवार के सदस्य छोटी-छोटी बातों में परेशान होने लगते हैं। कई बार आपकी आर्थिक स्थिति भी खराब होने लगती है। इसे आप नमक के इस्तेमाल से ठीक कर सकती हैं।
ऐसी स्थिति में आपके घर में नमक के पानी से पोछा लगाने और इस पानी से स्नान करना की सलाह दी जाती है। यदि आप नियमित रूप से नमक के पानी का छिड़काव घर के मुख्य द्वार पर करती हैं तो आपके घर किसी भी नकारात्मक शक्ति का प्रवेश नहीं हो पाता है।
इसे भी पढ़ें: Astro Tips: नहाने के पानी में मिलाएं कुछ चीजें, घर में आएगी खुशहाली
नमक आपके घर से नकारात्मकता को तो कम करता ही है और यदि आप इसके पानी से नियमित स्नान करती हैं तो कई शारीरिक रोग दोष दूर होते हैं। .इस पानी से स्नान करने से आपके भीतर किसी भी बुरी शक्ति का प्रवेश नहीं हो पाता है।
यह पानी आपके शरीर के लिए रक्षा कवच की तरह काम करता है। यदि आप वास्तु की मानें तो आपको बाथरूम में भी एक कोने में नमक रखना चाहिए। इससे आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और दोषों से मुक्ति मिलती है। कम करता है।
इसे भी पढ़ें: Astro Tips: नहाने के पानी में मिलाएं एक चुटकी हल्दी, मिलेंगे कई फायदे
यदि आपकी कुंडली में राहु की दशा चल रही है तो नहाने के पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर उस पानी से नियमित रूप से स्नान करें। इस उपाय से राहु के दोषों को कम किया जा सकता है और यह जल्द ही राहु की दशा को दूर करने में भी मदद करता है। यदि आप सेंधा नमक का इस्तेमाल करेंगी तो ज्यादा लाभकारी होगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी बताती हैं कि नहाने के पानी में नमक मिलाकर स्नान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और मानसिक तथा शारीरिक परेशानियां दूर करने में मदद मिलती है।
नमक को चंद्र का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसके इस्तेमाल से आपको सभी दोषों से मुक्ति मिलती है। नमक का पानी शरीर को दीर्घायु बनाता है। यदि आपके विवाह में देरी हो रही है तो आप कम से कम शुक्रवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर स्नान करें।
इससे शुक्र ग्रह को प्रसन्न किया जा सकता है और विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं। नमक का पानी आपका भाग्योदय करने में मदद करता है और सकारात्मकता लाने के साथ जीवन में हर काम में सफलता दिलाता है।
यदि आप नहाने के पानी में एक चुटकी सेंधा नमक मिलाती हैं तो ये पानी की किसी भी अशुद्धि को दूर करने में मदद करेगा। इस पानी से स्नान करने से आपके शरीर की इम्युनिटी स्ट्रांग होती है और कई त्वचा रोगों से मुक्ति भी मिलती है।
यह पानी मौसमी बीमारियों को दूर करने के लिए अच्छा माना जाता है। शरीर के साथ आपके बालों को भी इस पानी से कई फायदे हो सकते हैं जैसे यह बालों से डैंडफ की समस्या को कम करने में मदद करता है और बालों में चमक भी बनाए रखता है। लेकिन आपको इस पानी के इस्तेमाल से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
इन्हीं कारणों से ज्योतिष और विज्ञान दोनों में यह सलाह दी जाती है कि नहाते समय पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर स्नान करें जिससे आपके जीवन से नकारात्मक शक्तियां दूर हो सकें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।