ज्योतिष में ऐसे कई उपाय होते हैं जिनसे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि हमारे लिए ज्योतिष का पालन करना लाभदायक होता है और इससे घर में खुशहाली बनी रहती है। इसी वजह से लोग कई तरह के नियमों का पालन करते हैं और उन्हें अपने जीवन में ढालने का प्रयास करते हैं।
ऐसे ही ज्योतिष हमें नहाते समय पानी में कुछ ऐसी चीजें मिलाने की सलाह देता है जिससे शरीर के साथ मन मस्तिष्क में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके। नहाने से तन और मन दोनों की थकावट तो दूर होती ही है और पवित्रता बनी रहती है।
स्नान हमारी दिनचर्या का वह हिस्सा है जिससे दिन की शुरुआत होती है। ज्योतिष की मानें तो यदि आप नहाने के पानी में कुछ चीजें मिलाकर स्नान करेंगी तो ये आपके जीवन में सुख समृद्धि ला सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से विस्तार से जानें इस बारे में।
नहाने के पानी में हल्दी मिलाएं
यदि आप नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उस पानी से स्नान करते हैं तो इससे बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। वैसे तो ये उपाय आप नियमित रूप से कर सकते हैं, लेकिन गुरुवार के दिन किया गया ये ज्योतिष उपाय आपके जीवन में सौभाग्य लाने में मदद करता है। यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर (बृहस्पति को मजबूत बनाने के टिप्स) है जिसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान या शादी में देरी जैसे समस्याएं हो रही हैं तो ये उपाय जरूर आजमाएं।
नहाने के पानी में घी मिलाएं
यदि आप शरीर और त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो नहाते समय पानी में एक बूंद घी मिलाएं। इस उपाय से शरीर रोग मुक्त रहता है और त्वचा में चमक भी बनी रहती है। ज्योतिष में आपको गाय के घी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इस उपाय को खासतौर पर यदि आप शुक्रवार के दिन आजमाती हैं तो आपके विवाह में आने वाली अड़चनों को दूर करने में मदद मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Alum Aka Fitkari Astro Tips: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए फौरन अपनाएं फिटकरी के ये 5 उपाय
नहाने के पानी में नमक मिलाएं
नहाने के पानी में अगर आप एक चुटकी नमक मिला लेते हैं और उसी पानी से स्नान करते हैं तो आपके शरीर से सभी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो सकती हैं। दरअसल नमक को हमेशा से नकारात्मक शक्तियों का नाश करने वाले तत्वों में से एक माना जाता है।
यही वजह है कि घर से बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए भी नियमित रूप से नमक के पानी से पोछा लगाने की सलाह दी जाती है। यदि आप एक चुटकी नमक को पानी में डालकर स्नान करते हैं तो आपके जीवन में सदैव सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: नमक के पानी के ये चमत्कारी टोटके कर देंगे मालामाल, जानें कैसे
Recommended Video
नहाने के पानी में गुलाब जल
गुलाब जल को सौंदर्य के लिए सबसे प्रमुख सामग्रियों में से एक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह कई शारीरिक समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है। यदि आप नहाने के पानी में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाते हैं तो शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
नहाने के पानी में कच्चा दूध मिलाएं
ज्योतिष के अनुसार यदि किसी को बुरी नजर लग जाए तो नहाने के पानी में कच्चा दूध मिलाकर स्नान करें। इस उपाय से नजर दोष से मुक्ति मिलेगी। यह उपाय शरीर के कई दोषों को भी दूर करता है और शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। यह उपाय यदि आप सोमवार के दिन आजमाएंगे तो ज्यादा लाभकारी होगा।
नहाने के पानी में काले तिल मिलाएं
यदि आप नहाते समय उसमें काले तिल के कुछ दाने मिलाएंगे तो आपको कई दोषों से मुक्ति मिल सकती है। मुख्य रूप से शनि के दोषों से मुक्ति के लिए ये उपाय आप जरूर आजमाएं। इससे आपको आर्थिक लाभ होने के साथ रोगों से भी मुक्ति नहाने के पानी में काले तिल मिलाएंगे तो आपको आर्थिक लाभ मिलेगा और शारीरिक बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। काले तिल मिलाकर पानी से स्नान करने से पितृ दोषों से भी मुक्ति मिलती है।
यदि आप नहाने के पानी में यहां बताई चीजें मिलाते हैं तो आपके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है और कई दोषों से मुक्ति भी मिलती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com