Ayodhya Ram Mandir Ke Karyakram: अयोध्या राम मंदिर के अनावरण और रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई हैं। रामलला को मंदिर में स्थापित करने से पहले विधिवत पूजापाठ आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, रामलाल के लिए एक शैय्या भी बनवाई गई है। शैय्या रूपी नवनिर्मित शीशम के पलंग पर रामलला को शयन कराया जाएगा। इसके अलावा रामलला के लिए गद्दा, रजाई, चादर व तकिया भी खरीदे गए हैं।
साथ ही, अब ये जानकारी भी सामने आ गई है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 16 से लेकर 22 जनवरी तक यानी कि एक सप्ताह तक अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रम चलेंगे। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
अयोध्या में 16 से 22 जनवरी तक होने वाले कार्यकर्म की सूची
16 जनवरी को सरयू नदी के किनारे कार्यक्रम आयोजित जिसके अंतर्गत राम मंदिर के अनावरण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। फिर 17 जनवरी को श्रीविग्रह यानी कि रामलला की प्रतिमा को मंगल कलश में रखकर सरयू नदी के तट पर शुद्धिकरण के लिए ले जाया जाएगा। साथ ही, परिसर भ्रमण कराया जाएगा और गर्भ गृह को भिस शुद्ध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर गर्भगृह में रखी पुरानी रामलला की प्रतिमा का क्या होगा?
इसके बाद 18 जनवरी को श्री गणेश की पूजा आरंभ होगी। इसके अलावा जल के देवता वरुण और सप्त देवियों की पूजा भी की जाएगी। साथ ही, ब्राह्मण वरण भी आयोजित किया जाएगा। ब्राह्मण वरण में ब्राह्मण वेद-ग्रंथों का पाठ करते हैं, हवन-यज्ञ आदि करते हैं जिससे ज्ञान का संचार होता है। इसके बाद वास्तु दोष दूर करने के लिए वास्तु पूजा का भी प्रकरण होगा।
फिर इसके बाद 19 जनवरी को अग्नि स्थापना की जाएगी। अग्नि स्थापना का अर्थ है कि देव आरती कर पूरे परिसर में आरती के माध्यम से वातावरण को शुद्ध किया जाएगा। साथ ही, नव ग्रह स्थापना होगी जिसमें सभी 9 ग्रहों को मंदिर में निवास का आमंत्रण दिया जाएगा और उनसे शुभता की प्रार्थना की जाएगी। 19 जनवरी को ही महाहवन भी आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir: रामलला की बाल प्रतिमा के साथ मंदिर गर्भगृह में लगेगा राम दरबार, जानें इसका महत्व
फिर 20 जनवरी को पूरे मंदिर परिसर को सरयू नदी के पवित्र जल से धोया जाएगा ताकि वास्तु दोष या किस भी प्रकार का दोष दूर हो जाए और रामलला की प्रतिमा को अनाज से पूजा जाएगा। इसके बाद 21 जनवरी को 125 कलशों से रामलला की प्रतिमा को स्नान कराया जाएगा। फिर शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास व औषधि और शैय्या अधिवास होगा।
आखिर में 22 जनवरी के दिन रामलला की पूजा होगी सुबह के समय, फिर दिन में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्रतिमा को शुद्ध किया जाएगा, मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि राम मंदिर अनावरण के दौरान 16 से 22 जनवरी तक अयोध्या में कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों