Avoid These Mistakes While Cleaning Television: टीवी हर घर में आम हो चुका है। आजकल लोग नॉर्मल टीवी से हटकर स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल करने लगे हैं। इससे घर में ही थिएटर वाली फील आती है। घर में पड़ी हर चीज पर धूल-मिट्टी जम जाती है। अगर रोजाना टीवी की सफाई ना की जाए, तो इसकी स्क्रीन पर बहुत ज्यादा गंदगी और जिद्दी दाग जम जाते हैं। कई बार तो टीवी की स्क्रीन पर चिपचिपाट और जिद्दी मैल चिपक जाता है। इन्हें नॉर्मल कपड़े से साफ करना मुश्किल हो जाता है।
अक्सर लोग बाजार से क्लीनर लाकर टीवी स्क्रीन साफ करते हैं, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके टीवी को ही खराब कर देती है। स्मार्ट टीवी बहुत ही महंगे होते हैं। ऐसे में अगर आपने इसकी स्क्रीन साफ करते हुए जरी सी भी गलती की, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। आपकी छोटी सी गलती से इंटरनल पार्ट से लेकर स्क्रीन तक कुछ भी खराब हो सकता है। ऐसे में आइए जानें, टीवी की स्क्रीन साफ करते हुए क्या गलती नहीं करनी चाहिए? टीवी की स्क्रीन साफ करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
टीवी स्क्रीन किन चीजों से साफ ना करें?
अक्सर लोग LED, OLED और QLED टीवी स्क्रीन को घर में पड़े पेपर टॉवल और टिशू से साफ करने लगते हैं। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं। इसके अलावा, टीवी की स्क्रीन पर एक सेंसटिव कोटिंग होती है, जो इनकी वजह से खराब हो सकती है। वहीं, टिशू से सफाई करने पर स्क्रीन पर लिंट भी जम सकते हैं। पेपर टॉवल से स्क्रीन के सरफेस या एंटी-ग्लेयर कोटिंग खराब हो सकती हैं।
सीधे स्प्रे करने की ना करें गलती
ज्यादातर लोग टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए उस पर सीधे स्प्रे डाल देते हैं। इससे टीवी खराब हो सकता है। किसी भी तरह के लिक्विड से सफाई करने पर वह डिस्प्ले या इलेक्ट्रॉनिक्स के इंटरनल पार्ट खराब कर सकता है।
ग्लास क्लीनर से ना करें सफाई
बहुत से लोगों को लगता है कि टीवी की स्क्रीन कांच की होती है और इसी कारण वे ग्लास क्लीनर से उसकी सफाई कर देते हैं। ग्लास क्लीनर में अमोनिया या अल्कोहल होता है, जो स्क्रीन की सेफ्टी कोटिंग को खराब कर सकते हैं। कभी भी ग्लास क्लीनर से टीवी साफ करने की गलती ना करें।
टीवी को कैसे साफ करें?
टीवी की सफाई करने के लिए आपको हमेशा कॉटन के कपड़े की मदद लेनी चाहिए। रोजाना दिन में एक बार कॉटन के कपड़े से टीवी को साफ करें। इससे आपको किसी क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी देखें- Easy Tips: टीवी स्क्रीन को रखना है सुरक्षित तो साफ करते समय कभी न करें ये गलतियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों