Festival List: अगस्‍त में हैं ढेरों त्योहार, जानें तिथि और मुहूर्त

अगस्‍त माह में पड़ने वाले सभी तीज-त्‍योहारों के बारे में शुभ मुहूर्त सहित जानें। 

janmashtami festival  time
janmashtami festival  time

इस बार अगस्‍त का महीना विशेष है क्‍योंकि इस माह ढेरों हिंदू फेस्टिवल्‍स हैं। यह सभी पर्व महत्‍वपूर्ण है और इन्‍हें हिंदू परिवारों में धूम-धाम से मनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि इस वर्ष अगस्‍त में कौन-कौन से पर्व पड़ने वाले हैं और उनहें मनाने के शुभ मुहूर्त क्‍या हैं।

अगस्त 2022 के त्योहार

  1. नाग पंचमी-2 अगस्त (मंगलवार)
  2. श्रावण पुत्रदा एकादशी-8 अगस्त (सोमवार)
  3. प्रदोष व्रत-9 अगस्त (मंगलवार)
  4. रक्षा बंधन-11 अगस्त (गुरुवार)
  5. श्रावण पूर्णिमा व्रत- 12 अगस्त (शुक्रवार)
  6. कजरी तीज-14 अगस्त (रविवार)
  7. संकष्टी चतुर्थी-15 अगस्त (सोमवार)
  8. 17 अगस्त (बुधवार) सिंह संक्रांति
  9. जन्माष्टमी-19 अगस्त (शुक्रवार)
  10. अजा एकादशी-23 अगस्त (मंगलवार)
  11. प्रदोष व्रत-24 अगस्त (बुधवार)
  12. भाद्रपद अमावस्या-27 अगस्त (शनिवार)
  13. हरतालिका तीज-30 अगस्त (मंगलवार)
  14. गणेश चतुर्थी-31 अगस्त (बुधवार)

नाग पंचमी

तिथि- 2 अगस्त
दिवस- मंगलवार
शुभ मुहूर्त- पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात: 05:42:40 से प्रात: 08:24:28 तक

नाग पंचमी को श्रावण शुक्‍ल पंचमी भी कहा गया है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि दिव्‍य नाग जिन्‍हें शेष नाग कहा गया है, उन्‍हीं के फनों पर यह पृथवि टिकी हुई है। ऐसे में नाग भी मनुष्‍यों के लिए विशेष हैं और नाग पंचमी के दिन हम उन्‍हें धन्‍यवाद देते हैं।

rakshabandhan festival

रक्षा बंधन

तिथि- 11 अगस्त

दिवस- गुरुवार

शुभ मुहूर्त- राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 20:52:15 से 21:13:18 तक

यह पर्व भाई-बहनों का है और इस दिन बहन भाई को और भाई बहन को रक्षासूत्र बांधते हैं और जीवन भर एक दूसरे का सहारा बने रहने का वचन देते हैं। इस दिन बहने अपनी भाइयों के सफल और सेहतमंद जीवन की कामना करती हैं और व्रत रखती हैं।

कजरी तीज

तिथि- 14 अगस्त

दिवस- रविवार

शुभ मुहूर्त- अगस्त 14, 2022 को 00:55:17 से तृतीया आरम्भ होकर अगस्त 14, 2022 को 22:37:32 पर तृतीया समाप्त होगी

यह सुहागन महिलाओं का पर्व है। इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं। इसे कजली तीज भी कहा जाता है। कुंवारी कन्‍याएं अच्‍छा वर पाने के लिए भी यह व्रत रख सकती हैं। इस दिन चावल के तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। यूपी और बिहार में यह त्‍योहार बहुत ही ज्‍यादा प्रचलित है।

इसे जरूर पढ़ें- इस तीज पर अपने करीबियों को भेजें ये दिल छू जाने वाले शुभकामना संदेश

august festival list calendar

जन्माष्टमी

तिथि- 19 अगस्त

दिवस- शुक्रवार

शुभ मुहूर्त- पूजा का शुभ मुहूर्त 19 को रात 12:00 बजे है।

जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार भगवान श्री कृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव होता है। इस दिन मथुरा नगरी में देवकी की आठवीं संतान के रूप में भगवान विष्‍णु के आठवें स्‍वरूप ने पृथ्‍वी पर जन्‍म लिया था। इस दिन सुबह से व्रत रखा जाता है और रात में 12 बजे श्री कृष्‍ण के जन्‍म के बाद व्रत खोला जाता है।

हरतालिका तीज

तिथि- 30 अगस्त

दिवस- मंगलवार

शुभ मुहूर्त- प्रात: 05:57:47 से प्रात: 08:31:19 तक

हरतालिका तीज को निरजला तीज भी कहा गया है। इस तीज को भाद्रपद की शुक्‍ल तृतीया पर हस्‍त नक्षत्र में मनाया जाता है और इस दिल भगवान शिव-पार्वती का परिवार सहित पूजन किया जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन जो महिला व्रत रखती है, उसे सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है।

गणेश चतुर्थी

तिथि- 31 अगस्त

दिवस- बुधवार

शुभ मुहूर्त- गणेश प्रतिमा स्‍थापना का मुहूर्त 11:04:43 से 13:37:56 तक

ऐसा कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक भगवान विष्‍णु के स्‍थान पर श्री गणेश जी पृथवी के करता धरता बन जाते हैं और सभी के घरों में मेहमानों की तरह रहने के लिए आते हैं। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और त्‍योहार को धूम-धाम से मनाते हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकरी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP