जानें अगस्त महीने में कब से लग रहा है पंचक, इन बातों का रखें ध्यान

दिनांक 2 अगस्त दिन बुधवार यानी कि आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को पंचक लगने जा रहा है। यह पंचक दिनांक 02 अगस्त से लेकर दिनांक 07 अगस्त तक है। ऐसा कहा जाता है कि पंचक काल में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए।

 
panchak kaal astro upay

ज्योतिष शास्त्र में पंचक काल की अवधि 5 दिन बहुत अशुभ माना जाता है। वहीं इस माह दिनांक 02 अगस्त दिन बुधवार यनी कि आज से दिनांक 07 अगस्त तकज पंचक लगने जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि पंचक में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए, वरना इसका परिणाम भी अशुभ मिलता है। बता दें, पंचक कई प्रकार के होते हैं। जैसे कि अग्नि पंचक, रोग पंचक, मृत्यु पंचक, राज पंचक है।

इन सभी पंचक का अपना एक अलग महत्व है। लेकिन अगर कोई भी पंचक बुधवार के दिन शुरू हो रहा है, तो उसे अशुभ नहीं माना जाता है। इसके अलावा गुरुवार के दिन भी शुरू होने वाला पंचक अशुभ नहीं होता है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं, कि अगस्त में पंचक में कब से कब तक है और इस दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

अगस्त माह में कब से कब तक है पंचक ?

panchak kaal

पंचक हर महीने लगता है। वहीं इस माह अगस्त में पंचक दिनांक 02 अगस्त को रात 11:26 मिनट से लेकर इसकी समाप्ति दिनांक 07 अगस्त को प्रात: 01:43 को होगी। इस दौरान 5 दिनों तक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

इसे जरूर पढ़ें -Sawan 2023: इस पावन माह में घर में जरूर लाएं कुछ चीजें, बनी रहेगी सुख समृद्धि

अगस्त माह में पंचक के दौरान व्रत-त्योहार

दिनांक 02 अगस्त दिन बुधवार (बुधवार के उपाय) से पंचक शुरू हो रहा है। जिसमें दो खास व्रत पड़ने वाले हैं।

पहला दिनांक 04 अगस्त को अधिकमास की विभुवन संकष्टी चतुर्थी है।

दूसरा दिनांक 07 अगस्त को सावन का पांचवा सोमवार है।

इस पंचक में गणपति और शिव पूजा का कोई असर नहीं होता है।

पंचक काल में के इन बातों का रखें खास ख्याल

lord ganesha

पंचक काल के समय दक्षिण दिशा की ओर यात्रा न करें और अगर आपको किसी कारण से जाना पड़ जाए, तो हनुमान जी (हनुमान जी मंत्र) को गुड़ और चने का भोग लगाएं और उनकी पूजा करें।

पंचक काल के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके प्रभाव से बचने के लिए मृत व्यक्ति के शव के पास 5 कुश के पुतले बनाएं और शव कजे साथ पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार करें। इससे पंचक दोष समाप्त हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें - अधिक मास समाप्त होने से पहले राशि अनुसार करें दान, पूरे साल बनी रहेगी विष्णु जी की कृपा

अगर आप घर की छत का निर्माण कर रहे हैं, तो मजदूरों को मीठा अवश्य खिलाएं। इससे पंचक काल का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

पंचक में नए वस्त्र न खरीदें और न ही किसी को भेंट करें।

पंचक काल के दौरान फर्नीचर की खरीदारी करना अशुभ माना जाता है।

पंचक काल के दौरान इस बातों का विशेष ध्यान रखें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP