herzindagi
keeping rice on wallet astro tips

पर्स में रखें चावल के कुछ दाने, नहीं होगी धन की कमी

ज्योतिष में कुछ ऐसे विशेष उपाय हैं जिनसे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। ऐसे कुछ उपाय आप देश व विदेश कहीं भी आजमा सकते हैं और जीवन में खुशहाली बनाए रख सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-08-09, 02:00 IST

हर किसी को पैसे की चाह होती है और हम किसी न किसी उपाय से पैसों में वृद्धि के बारे में सोचते हैं। आप चाहे ज्योतिष की बात करें या वास्तु की आपको कुछ ऐसे उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है।

हालांकि धन कमाने में आपको काफी मेहनत करना पड़ती है, लेकिन इसके साथ यदि आप कुछ उपायों को भी ध्यान में रखेंगी तो कभी धन की कमी नहीं होगी। ऐसे ही उपायों में से एक है पर्स में चावल के कुछ दाने रखना। ऐसा माना जाता है कि यदि आप अपनी पर्स में चावल के कुछ दाने रखती हैं तो ये धन वृद्धि में आपकी मदद करता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें किस तरह से धन लाभ के लिए आपको पर्स में चावल के दाने रखने चाहिए और इसके क्या फायदे हो सकते हैं। 

पर्स में चावल रखने से बनी रहती है प्रचुरता और समृद्धि

rice on wallet benefits

चावल को कई संस्कृतियों में एक मुख्य भोजन और जीविका का प्रतीक माना जाता है। पर्स में चावल के कुछ दाने रखने से आपके जीवन में प्रचुरता और वित्तीय समृद्धि बनी रहती है। ऐसा कहा जाता है कि जिस प्रकार चावल पोषण का एक स्रोत है, उसी प्रकार यह प्रतीकात्मक रूप से आपके वित्त को पोषण भी दे सकता है।

चावल को हमेशा से ही बढ़ोत्तरी का प्रतीक माना जाता है और इसे समृद्धि के प्रतीक के रूप में माना जाता है। जिस तरह चावल के एक दाने से बढ़कर कई दाने हो जाते हैं और पूरे परिवार को पोषण देते हैं वैसे ही चावल के कुछ दाने रखने से ही पैसों में बढ़ोततरी होती है। 

इसे जरूर पढ़ें: क्या काले रंग का वॉलेट आपको बना सकता है धनवान, जानें क्या कहता है वास्तु

पर्स में चावल रखने से बनी रहती है सकारात्मक ऊर्जा

चावल के दानों को अक्सर सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद से जोड़ा जाता है। उन्हें अपने पर्स में रखने से आपके वित्तीय मामलों के आसपास एक सकारात्मक और सामंजस्यपूर्ण ऊर्जा क्षेत्र बनाने में मदद मिलती है, जो सुरक्षा और कल्याण की भावना में योगदान कर सकता है।

चावल को कभी-कभी नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा का प्रतीक भी माना जाता है। अपने पर्स में चावल के कुछ दाने रखना आपके वित्त को संभावित वित्तीय कठिनाइयों से बचने के एक तरीके के रूप में देखा जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

पर्स में चावल रखने से बनी रहती है स्थिरता

rice on wallet is good

चावल को स्थिरता और स्थिर विकास से जुड़ा हुआ माना जाता है, क्योंकि यह एक मुख्य भोजन है जो कई लोगों का भरण-पोषण करता है। यदि आपके पर्स में   चावल के दाने रखे होते हैं तो ये स्थिर वित्तीय विकास और सुरक्षा की इच्छा का प्रतीक हो सकते हैं।

विभिन्न संस्कृतियों में, चावल का उपयोग पवित्रता और आशीर्वाद के प्रतीक के रूप में अनुष्ठानों, प्रसाद और प्रार्थनाओं में किया जाता है। अपने पर्स में चावल के दाने रखना आपकी सांस्कृतिक या आध्यात्मिक प्रथाओं के अनुरूप हो सकता है, जो आपके वित्तीय मामलों में सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: पर्स में रखें हल्दी की गांठ, जीवन में आने वाली परेशानियां होंगी दूर

धन लाभ के लिए पर्स में रखें चावल के 21 दाने 

यदि आप चावल के 21 दानों को लाल कागज़ में रखकर अपने पर्स में रखती हैं तो ये धन को आकर्षित करने में मदद करता है। ज्योतिष के इस उपाय से आपके घर में सदैव समृद्धि बनी रह सकती है और आपको कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

आपके पर्स में चावल के दानों की मौजूदगी सोच-समझकर खर्च करने और जिम्मेदारी से अपने वित्त का प्रबंधन करने के लिए एक आसान उपाय के रूप में काम कर सकता है।

धन लाभ के लिए पर्स में चावल रखने से आर्थिक हानि से बचा जा सकता है

astro tips for wallet 

ऐसा कहा जाता है कि चावल के दानों (सुख समृद्धि के लिए चावल के उपाय)से वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि चावल आपको वित्तीय नुकसान से बचाता है और आपके रास्ते में आने वाले किसी भी वित्तीय तूफान का सामना करने में आपकी मदद करता है। ऐसा कहा जाता है कि चावल के दाने सिर्फ वित्त ही नहीं बल्कि आपके जीवन के सभी क्षेत्रों में सौभाग्य को आकर्षित करते हैं। 

यदि आप पर्स में चावल के कुछ दाने रखती हैं तो ये आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है। हालांकि इसके कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं, लेकिन ये ज्योतिष के अनुसार आपको समस्याओं से बचाने में मदद करता है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।