हमारे रसोईघर में कई तरह की चीजें होती है, जो खाने को जायकेदार बनाती है और इसी के साथ ये स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद साबित होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, रसोईघर में रखी चीजों का उल्लेख वास्तु शास्त्र में भी किया गया है।
जिनका इस्तेमाल करने से खाने के साथ-साथ व्यक्ति के जीवन में भी निखार आ जाती है। आपको बता दें, सनातन धर्म में हल्दी का बहुत ही विशेष महत्व होता है। इसे बहुत शुभ माना जाता है. पूजा-पाठ से लेकर मांगलिक कार्यों में भी हल्दी का उपयोग किया जाता है।
अब ऐसे में वास्तु शास्त्र में हल्दी के कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से पर्स में हल्दी की गांठ रखने के फायदे के बारे में बताएंगे, जिससे आपके जीवन में हमेशा धन का आगमन होगा और सभी परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।
गुरुवार के दिन अपने पर्स में रखें हल्दी के गांठ
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का होता है और इस दिन हल्दी का खास महत्व भी होता है। ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ हल्दी का तिलक लगाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही हल्दी की गांठ का उपयोग करने से गुरु ग्रह (गुरु दोष के उपाय) भी मजबूत होता है और संबंधित सभी दोषों से मुक्ति मिल जाती है।
इसे जरूर पढ़ें -चुटकी भर हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा
पर्स में हल्दी का गांठ रखने से राहु-केतु दोष से मिलेगा छुटकारा
पर्स में हल्दी (हल्दी के फायदे)की गांठ रखने से राहु-केतु दोष से छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है। साथ ही फंसे हुए धन की भी प्राप्ति होती है। इसलिए पर्स में हल्दी के गांठ अवश्य रखें।
इसे जरूर पढ़ें -हल्दी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में क्यों किया जाता है, जानें इसका ज्योतिष महत्व
पर्स में रखें हल्दी के गांठ, कभी नहीं होगा पर्स खाली
पर्स में हल्दी के गांठ जरूर रखें। क्योंकि पर्स में मां लक्ष्मी का निवास होता है और इससे पर्स कभी खाली नहीं रहता है।
अगर आप भी धन संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
image credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों