यदि हम वास्तु की मानें तो घर की हर एक चीज की तरह वॉलेट के लिए भी कुछ नियम होते हैं जिससे घर में धन का आगमन बना रहे। ऐसा माना जाता है कि यदि आप सही रंग का वॉलेट इस्तेमाल करती हैं तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है। वहीं वॉलेट का गलत रंग आपके लिए धन हानि का कारण भी बन सकता है।
वॉलेट की बात करें तो आप में से ज्यादातर लोग काले रंग के वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या वास्तु के अनुसार काले रंग का वॉलेट इस्तेमाल करना शुभ है। इस बात के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए हमने वास्तु एक्सपर्ट मधु कोटिया जी से बात की। आइए आपको बताते हैं काले रंग के वॉलेट के इस्तेमाल के शुभ-अशुभ फल।
वास्तु एक्सपर्ट मधु कोटिया जी बताती हैं कि काले रंग का वॉलेट शुभ नहीं माना जाता है और यदि आप इस रंग का इस्तेमाल वॉलेट के रूप में करती हैं तो धन लाभ की जगह धन हानि हो सकती है। दरअसल काला रंग शनि का रंग माना जाता है और यदि किसी के ऊपर शनि की साढ़े साती या शनि की ढहिया होती है तो इस रंग के वॉलेट से शनि देव नाराज हो सकते हैं।
यह आपके लिए नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी बन सकता है और कई बार किसी शुभ काम में इस रंग के वॉलेट का इस्तेमाल आपको असफलता दिला सकता है।
अगर आप काले रंग का वॉलेट इस्तेमाल कर रही हैं तो आप इसमें एक चांदी का सिक्का जरूर रखें। चांदी का सिक्का धन को आकर्षित करने में मदद करेगा और काले रंग के किसी भी नकारात्मक प्रभाव को कम करने में मदद करेगा। चांदी धातु को चन्द्रमा की धातु माना जाता है और ये अपनी तरफ हमेशा सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। चांदी को मन का कारक भी माना जाता है, इसलिए इसके सिक्के को पर्स में रखने से मन हमेशा प्रसन्न रहता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप वास्तु के अनुसार सही रंग के वॉलेट का इस्तेमाल करती हैं तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है। वास्तु आपको काले रंग के वॉलेट का इस्तेमाल न करने की सलाह देता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।