मुंबई के बांद्रा इलाके में लाइन से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर बने हुए हैं। इस इलाके में घुसते ही सबसे पहले आता है गैलेक्सी अपार्टमेंट्स। बाहर से दिखने में बेहद पुरानी बिल्डिंग है इस अपार्टमेंट की। वैसे दिखने में ही नहीं यह अपार्टमेंट काफी पुराना है। मगर, फिर भी इस अपार्टमेंट को देखने भर के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। जाहिर है, यहां उनके दबंग सलमान खान जो रहते हैं।
सलमान खान ही नहीं इस अपार्टमेंट की 3-4 फ्लोर पर केवल सलमान खान का ही परिवार रहता है। सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान का बचपन भी इसी घर में बीता है। अर्पिता का ही क्यों इस घर में सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान का भी बचपन बीता है। हैरानी की बात तो यह है कि आज जहां बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज बड़े-बड़े आलीशान घरों में रह रहे हैं वहीं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज भी गैलेक्सी अपार्टमेंट एक फ्लैट में रहते हैं। हालाकि, अलविरा और अर्पिता दोनों ही शादी के बाद अपने-अपने घरों में रहती हैं। अर्पिता खान तो खुद सलमान खान ने उनकी शादी पर आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया था। अर्पिता अपने दोनों बच्चों और पति के साथ वहीं रहती हैं। मगर, सलमान खान अपने परिवार के साथ आज भी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं जहां उनका बचपन बीता है।
इस जरूर पढ़ें: इन 5 महंगी चीजों के मालिक हैं सलमान खान, जानें किसकी कितनी है कीमत
सलमान खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। वह न केवल फिल्में बनाते हैं और उनमें एक्टिंग करते हैं बल्कि बहुत सारे ईवेंट्स और रियालिटी शो बिग बॉस को होस्ट भी करती हैं। बहुत सारे विज्ञापनों में भी सलमान खान को देखा जा सकता है। वर्ष 2015 में सलमान खान को फोर्ब्स ने वर्ल्ड के highest-paid actors की लिस्ट में रखा था। उनकी नेट वर्थ $230 मिलियन के आसपास आंकी गई है वहीं उनकी इनकम $33.5 मिलियन आंकी गई है। एक लड़की के चक्कर में सलमान खान को मिला था पहला विज्ञापन, जानें पूरी कहानी
इस जरूर पढ़ें: सलमान खान की भांजी आयत की ये क्यूट तस्वीरें और वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखें
सलमान खान करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं और मुंबई में ही उनके पास 30 करोड़ रुपए का लग्जीरियस अपार्टमेंट है। इन सबके बावजूद सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़ना नहीं चाहते। वह कहते हैं, 'यह वो घर है जहां मेरे माता-पिता और भाई-बहन रहते हैं। सलमान खान कैसे बने बॉलीवुड के दबंग? उन से जुड़े ये 10 रोचक सवालों का दें जवाब
यह वो घर है जहां मेरा बचपन बीता है। गैलेक्सी अपार्टमेंट मैं कभी नहीं छोड़ सकता। मुझे यही रहना पसंद है क्योंकि यह एक बिल्डिंग नहीं है बल्कि एक बड़ा सा घर है जहां रहने वाले सभी लोग एक ही परिवार का हिस्सा है। यह वो जगह है जहां के गार्डेन में मैंने बिल्डिंग के ही बच्चों के साथ क्रिकेट खेला है।
Recommended Video
हम किसी के भी घर में चले जाते थे और सो जाते थे खाना खा लेते थे। मेरे बचपनी की सारी खूबसूरत यादें इसी जगह से जुड़ी हैं। तो मैं यह घर कैसे छोड़ सकता हूं।' शादी के 5 वर्ष पूरे होने पर सलामान खान की बहन अर्पिता खान ने पति को लिखा ‘इमोशनल लव लेटर’
सलमान खान ही नहीं उनके पिता सलीम खान भी एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्यू में कह चुके हैं, 'मैं इस घर से बहुत जुड़ा हुआ हूं। जिस दिन भी मुझे यह घर छोड़ना पड़ा मैं अंदर से रो दूंगा और शायद कहीं भी इतना खुश नहीं रह पाउंगा।' नानू सलीम खान आहिल के लिए बनें घोड़ा, मामू सलमान खान भी हैं खेल में शामिल
अर्पिता खान भी हर बड़े फेस्टिवल को आज भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही मनाती हैं। उनके दोनों बच्चे भी अपने मामा, नाना और नानी के पास अक्सर खेलने के लिए आते हैं।