अरिजीत सिंह की लाइव परफॉर्मेंस से लेकर अमृत उद्यान तक, फरवरी में दिल्ली में हो रहे हैं कई इवेंट... यहां देखें लिस्ट और एंट्री प्रोसेस

फरवरी के महीने में दिल्ली-एनसीआर में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट, बुक फेयर से लेकर अमृत उद्यान समेत कई इवेंट होने जा रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में फरवरी में कौन-कौन से इवेंट्स होने वाले हैं। 
image
image

फरवरी 2025 का महीना दिल्लीवालों के लिए खास होने वाला है। बदलते मौसम और वैंलेंटाइन्स की एक्साइटमेंट के बीच दिल्ली-एनसीआर में बैक-टू-बैक म्यूजिकल, कल्चरल और शॉपिंग इवेंट्स होने वाले हैं। अगर आप भी बोरिंग शेड्यूल के बीच अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो दिल्ली में होने जा रहे इवेंट्स का हिस्सा बन सकते हैं। यही वजह है कि आज हम यहां आपके लिए दिल्ली-एनसीआर में होने वाले इवेंट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

फरवरी में दिल्ली-NCR में होने जा रहे हैं ये इवेंट्स

लकी अली कॉन्सर्ट

ना तुम जानो ना हम और आहिस्ता-आहिस्ता जैसे आइकॉनिक गाने देने वाले सिंगर लकी अली का दिल्ली में 1 फरवरी को लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है। सिंगर लकी अली का कॉन्सर्ट सुंदर नर्सरी में हो रहा है, इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट ले सकती हैं। लकी अली के कॉन्सर्ट के लिए 500 रुपये से टिकट की शुरुआत है।

अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट

हमारी अधूरी कहानी, सजनी और तेरा यार हूं मैं जैसे जैसे गाने देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह का गुरुग्राम में 2 फरवरी को लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है। अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट Leisure Valley, गुरुग्राम होगा, जिसकी टिकट 5 हजार रुपये से शुरू है।

रेखा भारद्वाज

गेंदा फूल, कबिरा, घाघरा जैसे गाने देने वाली सिंगर रेखा भारद्वाज भी 1 फरवरी को दिल्ली में परफॉर्म कर रही हैं। रेखा भारद्वाज का कॉन्सर्ट भारत मंडप में होने जा रहा है। रेखा भारद्वाज के कॉन्सर्ट की टिकट 2,500 रुपये से शुरू हो रही है।

अरमान मलिक

फेमस सिंगर अरमान मलिक भी दिल्ली-एनसीआर में 8 फरवरी को लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। अरमान मलिक का कॉन्सर्ट गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड में होने जा रहा है, जिसकी टिकट ऑनलाइन ली जा सकती है। अरमान मलिक के कॉन्सर्ट की टिकट 1 हजार रुपये से शुरू हो रही है।

सतिन्दर सरताज

फेमस पंजाबी सिंगर सतिन्दर सरताज भी दिल्ली में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। सतिन्दर सरताज का लाइव कॉन्सर्ट 14 फरवरी को इंदिरा गांधी एरिना में होने वाला है, इसकी टिकट आप ऑनलाइन ले सकती हैं। सिंगर के कॉन्सर्ट की टिकट 750 रुपये से शुरू हो रही है।

एड शीरन

शेप ऑफ यू के सिंगर एड शीरन, 15 फरवरी को गुरुग्राम के Leisure Valley में होने वाला है। एड शीरन के कॉन्सर्ट की टिकट और अन्य डिटेल्स आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

बुक फेयर

दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक, वर्ल्ड बुक फेयर आयोजित होने जा रहा है। बुक फेयर में दुनियाभर के पब्लिशर अपने नई और पुरानी किताबों के साथ आएंगे। अगर आप बुक लवर हैं, तो बेस्ट बुक्स को बेस्ट रेट पर लेने के लिए बुक फेयर जा सकते हैं। बुक फेयर की टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदी जा सकती है। ऑनलाइन बुक फेयर की टिकट NBT इंडिया की वेबसाइट से ली जा सकती है।

अमृत उद्यान

Rashtrapati Bhawan

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान (पहले मुगल गार्डन) में रंग-बिरंगे फूल एक बार फिर देखने को मिलने वाले हैं। हर साल की तरह अमृत उद्यान आम जनता के लिए 2 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक, खोला जाएगा। इसके लिए एंट्री फीस निशुल्क होती है। हालांकि, अमृत उद्यान सोमवार को बंद रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन या ऑफलाइन.. विश्व पुस्तक मेले की टिकट कैसे खरीदें?

सूरजकुंड मेला

दिल्ली-एनसीआर के सूरजकुंड (फरीदाबाद) में हर साल क्रॉफ्ट मेला लगता है। जहां देश-विदेश के कारीगर अपनी पांरपरिक कला और संस्कृति को पेश करते हैं। सूरजकुंड मेला का आयोजन 7 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक होगा। इसकी टिकट 100 से 200 रुपये है, यह आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी ले सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Arjijit Singh, Rashtrapati Bhawan

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP