सर्दियों में अपराजिता के पौधे अक्सर मुरझा जाते हैं, पर आप होममेड खाद डालकर इसमें नई जान फूंक सकते हैं। दरअसल, पौधों के अच्छे विकास के लिए खाद की जरूरत पड़ती है, जिसमें जैविक खाद सबसे बढ़िया रहती है। आज हम आपके लिए एक ऐसी खाद की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे आप घर पर फ्री में बिना किसी खर्चे के बना सकते हैं। खास बात यह है कि आज आपको सर्दियों में खाए जाने वाली चीज के छिलके से खाद बनाने और उसके इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं। यह पौधे की अच्छी ग्रोथ और इसकी मिट्टी को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने में कारगर साबित हो सकता है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आप किस चीज के छिलके से खाद बनाकर अपराजिता के पौधे में डाल सकते हैं, जो कि ठंड के मौसम में पौधे को हरा-भरा और फूलों से लदा हुआ बनाने में काम आ सकते हैं।
सर्दियों में अपराजिता के मुरझाए पौधों को नई ऊर्जा देने के लिए मूंगफली का छिलका एक बेहतरीन और प्राकृतिक विकल्प है। मूंगफली के छिलके में कार्बन और कुछ मात्रा में नाइट्रोजन होती है, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने व पौधे को ठंड में मजबूती देने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान होता है। मूंगफली का छिलका मिट्टी में जैविक तत्व बढ़ाता है, जिससे पौधे की जड़ों को जरूरी पोषण मिलता है। मूंगफली के छिलके से बनी खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे पौधे का विकास बढ़िया होता है और मिट्टी उपजाऊ होती है। ऐसे में मूंगफली का छिलका अपराजिता के मुरझाए पौधे में जान फूंकने का काम कर सकता है। हालांकि, इसका सही तरीका जान लेना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में भी अपराजिता के पौधे से सूख कर नहीं गिरेंगी पत्तियां, अगर डालेंगी घर की बनी ये खाद
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- अपराजिता के पौधे में डालें किचन में यूज होने वाली ये एक काली चीज, बेजान पौधे में जान भर देगा यह जुगाड़
अपराजिता के पौधे के जड़ के पास वाली मिट्टी को हल्का ढीला कर लें। इसमें से 4 चम्मच मिट्टी को निकालकर एक प्लेट में रख लें। इसके बाद इसमें 4 चम्मच मूंगफली के छिलके से तैयार खाद को मिलाएं। फिर, इस मिश्रण को अपराजिता के पौधे के जड़ के पास डाल दें। यह सर्दियों के मौसम में पौधे को अच्छी ग्रोथ दे सकता है। साथ ही, इसमें फूल खिलने की संख्या भी बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- चाय पत्ती के साथ मिलाएं घर में मौजूद ये फ्री की चीजें और देखें अपराजिता के पौधे में जादू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।