कैटरीना के साथ है अनुष्का की ख़ास बॉन्डिंग, क्यूट लिटिल अबराम के साथ होती है ये मस्ती

अनुष्का ने कैटरीना के साथ अपनी ख़ास बॉन्डिंग की वजह बताई और शाहरुख़ ख़ान के बेटे अबराम के साथ उनकी मस्ती की कहानी भी बड़ी मजेदार है।

anuskha sharma katrina khan main
anuskha sharma katrina khan main

यह बात सरासर ग़लत है कि दो एक्ट्रेसेज़ कभी दोस्त नहीं बन सकती। करीना कपूर ख़ान, मलाइका अरोरड़ा और अमृता अरोड़ा की गर्ल गैंग तो इसका बेस्ट उदाहरण हैं। सोनम कपूर, जैकलिन फर्नांडिस और स्वरा भास्कर की BFF जोड़ियों के बाद कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की दोस्ती भी काफी पॉपुलर हैं। इसी बारे में हाल ही में हमारी बात हुई अनुष्का शर्मा से।

अनुष्का ने कैटरीना के साथ अपनी ख़ास बॉन्डिंग की वजह बताई और शाहरुख़ ख़ान के बेटे अबराम के साथ उनकी मस्ती की कहानी भी बड़ी मजेदार है। यही नहीं बॉलीवुड में लड़कियों को लेकर होने वाले भेदभाव पर भी अनुष्का ने अपनी राय दी है, आइए जानते हैं-

anuskha sharma katrina khan friendship inside

कैटरीना जैसी हैं, वैसे ही दिखती हैं और वैसे ही बोलती हैं

अनुष्का ने कहा कि मैंने और कैटरीना ने सबसे पहले एक साथ फ़िल्म ‘जब तक है जान’ में काम किया था और इस दौरान मेरी उनसे दोस्ती बहुत अच्छी हो गई थी और अच्छी बात है कि वो आज भी वैसी ही हैं। ‘ज़ीरो’ के टाइम भी हम वैसे ही बात करते हैं और तो और ऑफ़ स्क्रीन भी हमारी खूब पटती है। क्योंकि, कैटरीना जैसी दिखती हैं वो वैसी ही अन्दर से भी हैं। जो मन में होता है वही कहती हैं। किसी चीज़ का कोई attitude नहीं है, किसी अफवाह पर विश्वास नहीं करती, सबकुछ खुद एक्सपीरियंस करने के बाद ही अपनी राय बनाती है और यही सब वजह है कि हमारे दोस्ती बहुत अच्छी है।

Read more: इंडियन फूड में कैटरीना कैफ को पसंद है ये खास डिश, आप भी जरूर चखें स्‍वाद

anuskha sharma shahrukh khan inside

अबराम के साथ मैं अबराम बन जाती हूं

अनुष्का ने शाहरुख़ ख़ान के बेटे अबराम से भी अपनी दोस्ती और बॉन्डिंग के बारे में बात की और कहा कि अबराम अक्सर सेट पर आते हैं और मेरी उनसे अच्छी दोस्ती हो गई हैं। वो बहुत ही क्यूट हैं और बहुत मस्ती करते हैं। मैं उन्हें छेड़ते हुए अक्सर कहती हूं कि my name is Abram, जिसके जवाब में वो बहुत ही क्यूट सी शक्ल बना कर कहते हैं No! my name is Abram ! इसके अलावा मैं उनके टॉयज़ से भी खेलती रहती हूं और उन्हें छेड़ती रहती हूं। कई बार उनके साथ मैं खेलने भी बैठ जाती थी। मुझे लगता है मैं उनके साथ अबराम ही बन जाती हूं!

anuskha sharma friendship inside

बॉलीवुड में लड़कियों के लिए कोई भेदभाव मैंने तो नहीं देखा

अनुष्का ने बॉलीवुड में लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत लकी हूं कि मेरे साथ ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ और ना ही मैंने अपने आसपास ऐसा होते देखा है। मगर, ऐसा हो रहा है तो यह बहुत ही बुरी बात है और लोगों को इस बारे में बात करनी चाहिए। मैं बहुत आउटस्पोकन हूं और सही चीज़ के बारे में बात करने में मुझे कोई बुराई नहीं लगती। मुझे कभी ऐसा कुछ दिखेगा तो मैं खुलकर सामने आउंगी और इस बारे में लोगों को बताउंगी। जो सही है उस बारे में बात करनी ही चाहिए।

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP