Anant Ambani Education: कितने पढ़े लिखे हैं अनंत अंबानी, जानें इनकी स्कूलिंग से लेकर करियर तक सारी डिटेल्स

अंबानी परिवार के छोटे लाडले जल्द ही राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बधने वाले हैं। उनकी प्री-वेडिंग रस्मों की शुरुआत हो चुकी है, सोशल मीडिया में हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं।

 
anant ambani position in reliance

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी के बंधन में बंधने से पहले की कुछ जरूरी रस्में जामनगर में शुरू हो चुकी है। आजकल सोशल मीडिया में हर तरफ अंबानी परिवार के छोटे साहबजादे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ही चर्चे हो रहे हैं। हर कोई इन दोनों की लव स्टोरी से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ, एजुकेशन, करियर और फिलहाल क्या काम करते हैं, तक सब कुछ जानना चाह रहे हैं। ऐसे में चलिए इस लेख में जान लेते हैं अनंत अंबानी की एजुकेशन और करियर से जुड़ी डिटेल्स के बारे में...

अनंत अंबानी ने कहां से की है पढ़ाई?

anant ambani education

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे लाडले की स्कूल की पढ़ाई मुंबई से हुई है। अपनी स्कूल की पढ़ाई अनंत अंबानी ने अपने पिता के ही स्कूल यानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अनंत अंबानी यूएस रोड आइलैंड चले गए। रोड आइलैंड में अनंत अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की है। कॉलेज की पढ़ाई के बाद अनंत अंबानी ने अपने पिता के फैमिली बिजनेस को ज्वाइन किया साथ ही, अपनी मां नीता अंबानी के सोशल वेलफेयर के कामों में भी हाथ बटाते हैं।

रिलायंस इंडस्ट्री में किस पद पर हैं अनंत अंबानी

अनंत अंबानी बिजनेस लीडर हैं और जिओ प्लेटफॉर्म लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस फाउंडेशन और रिलायंस लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक मेंबर हैं।

एनिमल वेलफेयर से जुड़े हैं अनंत अंबानी

anant ambani schooling

अंबानी परिवार के बिजनेस में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर होने के साथ-साथ अनंत अंबानीएनिमल वेलफेयर कार्यों में भी व्यस्त रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने बताया कि बचपन से ही मां ने हमें जानवरों से प्रेम करना और उनके प्रति दया भाव रखना सिखाया है। अनंत अंबानी ने बताया कि उन्हें जानवरों की सेवा करना और उनके साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। वे एनिमल वेलफेयर एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अपनी मां नीता अंबानी के साथ मिलकर कई सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की 'अन्ना सेवा' से हुई शुरुआत, जानें इसका महत्व

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram - radhikamerchant.real

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP