राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी के बंधन में बंधने से पहले की कुछ जरूरी रस्में जामनगर में शुरू हो चुकी है। आजकल सोशल मीडिया में हर तरफ अंबानी परिवार के छोटे साहबजादे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ही चर्चे हो रहे हैं। हर कोई इन दोनों की लव स्टोरी से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ, एजुकेशन, करियर और फिलहाल क्या काम करते हैं, तक सब कुछ जानना चाह रहे हैं। ऐसे में चलिए इस लेख में जान लेते हैं अनंत अंबानी की एजुकेशन और करियर से जुड़ी डिटेल्स के बारे में...
अनंत अंबानी ने कहां से की है पढ़ाई?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे लाडले की स्कूल की पढ़ाई मुंबई से हुई है। अपनी स्कूल की पढ़ाई अनंत अंबानी ने अपने पिता के ही स्कूल यानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अनंत अंबानी यूएस रोड आइलैंड चले गए। रोड आइलैंड में अनंत अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की है। कॉलेज की पढ़ाई के बाद अनंत अंबानी ने अपने पिता के फैमिली बिजनेस को ज्वाइन किया साथ ही, अपनी मां नीता अंबानी के सोशल वेलफेयर के कामों में भी हाथ बटाते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्री में किस पद पर हैं अनंत अंबानी
अनंत अंबानी बिजनेस लीडर हैं और जिओ प्लेटफॉर्म लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस फाउंडेशन और रिलायंस लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक मेंबर हैं।
एनिमल वेलफेयर से जुड़े हैं अनंत अंबानी
अंबानी परिवार के बिजनेस में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर होने के साथ-साथ अनंत अंबानीएनिमल वेलफेयर कार्यों में भी व्यस्त रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने बताया कि बचपन से ही मां ने हमें जानवरों से प्रेम करना और उनके प्रति दया भाव रखना सिखाया है। अनंत अंबानी ने बताया कि उन्हें जानवरों की सेवा करना और उनके साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। वे एनिमल वेलफेयर एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अपनी मां नीता अंबानी के साथ मिलकर कई सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर काम करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram - radhikamerchant.real
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों