बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ी जानकारी लेना लोग बहुत पसंद करते हैं। फिर चाहे उनकी इनकम हो या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन। यही कारण है कि हम आपके लिए अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक की पढ़ाई से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद से की है। इसके बाद उन्होंने नैनीताल के मशहूर शेरवुड कॉलेज से भी पढ़ाई की। वहीं अगर बात उनकी उच्च स्तरीय क्वालिफिकेशन की हो तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की है।
इसे भी पढ़ेंःऐश्वर्या राय बच्चन हैं करोड़ों की मालकिन, जानें उनकी शिक्षा और नेटवर्थ के बारे में
शाहरुख खान का नाम भी बॉलीवुड के टॉप एजुकेटेड स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट कोलम्बस स्कूल से ली है और स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से की। कॉलेज के दौरान उनकी दिलचस्पी थिएटर की बढ़ी और उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद शाहरुख खान ने जामिया मिलिया इस्लामिया से जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की। हालांकि वो इस कोर्स को पूरा नहीं कर पाए थे।
आलिया भट्ट को पढ़ाई के दौरान ही फिल्मों के ऑफर मिलने लग गए थे। इसी वजह आलिया ने स्कूल के बाद ही फिल्मी करियर शुरू कर दिया था। फिल्मों के मिलरहे ऑफर्स की वजह से उन्हें 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।
View this post on Instagram
बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन करिश्मा कपूर ने सिर्फ 5वीं क्लास तक पढ़ाई की है। छठी क्लास में दाखिला लेने के बाद ही उन्होंने अपनी शिक्षा बीच में छोड़ फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी। हालांकि आप वो एक नामी हस्ती हैं और उन्हें देख इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंःरूपाली गांगुली से लेकर अशनूर कौर तक, टीवी के इन स्टार्स के पास है एक्सपेंसिव कार
सोनम कपूर ने आर्य विद्या मंदिर से 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था। हालांकि उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत करने की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
तो ये थी बॉलीवुड के कुछ सुपरहिट स्टार्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन। अगर आप इसके अलावा किसी और नामी चेहरे की एजुकेशन से जुड़ी जानकारी लेने में इच्छुक हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।