कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल हम सभी किचन में करती ही हैं। यह आपके चॉपिंग जॉब को काफी हद तक कन्विनियंट बना देता हैं। लेकिन लगातार इस्तेमाल के बाद कटिंग बोर्ड पुराना हो जाता है और फिर उसे दोबारा इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। अमूमन इस स्थिति में महिलाएं नया कटिंग बोर्ड किचन के लिए ले आती हैं और पुराना कटिंग बोर्ड किसी कोने में ऐसे ही पड़ा रहता है।
हो सकता है कि आपकी किचन में भी कोई पुराना कटिंग बोर्ड हो, जिसे अब आप इस्तेमाल ना करती हों। लेकिन अगर आप चाहें तो यह आपके घर के मेकओवर में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, घर की कुछ चीजों को आर्गेनाइज करने के लिए भी इन पुराने कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुराने कटिंग बोर्ड के इस्तेमाल के कुछ इनोवेटिव आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
कटिंग बोर्ड से बनाएं चॉकबोर्ड
अगर आप अपनी किचन को एक सिंपल तरीके से मेकओवर देना चाहती हैं तो ऐसे में पुराने कटिंग बोर्ड को चॉकबोर्ड में तब्दील किया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आप अपने कटिंग बोर्ड पर ब्लैक पेंट करें। इसके बाद, आप इस पर कलरफुल चॉक्स की मदद से कुछ खूबसूरत डिजाइन्स बना सकती हैं, कोई खूबसूरत कोट लिख सकती हैं या फिर उस दिन का मेन्यू भी इस कटिंग चॉकबोर्ड पर लिखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:घर पर ड्राई क्लीन करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
बनाएं क्लिपबोर्ड
अगर आप अपनी किचन से बाहर कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में इससे क्लिपबोर्ड बनाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आप क्लिप को वुड स्क्रू की मदद से कटिंग बोर्ड पर फिक्स करें। इसके बाद आप इसे वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनी वर्कटेबल के सामने हैंग कर सकते हैं और उस दिन के काम को उसमें नोट कर सकते हैं। इसके अलावा, बच्चों की स्टडी टेबल के सामने भी इस पर कुछ शॉर्ट नोट्स लगाए जा सकते हैं, ताकि बिना किताब खोले उनका एक क्विक रिविजन हो जाए।
किचन आर्गेनाइनजर की तरह करें इस्तेमाल
किचन में हम कई तरह के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें आमतौर पर आर्गेनाइज करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपके पास पुराना कटिंग बोर्ड है तो ऐसे में आपकी मुश्किल काफी आसान होने वाली है, क्योंकि आप इसे बतौर किचन आर्गेनाइजर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप कुछ स्क्रू फिक्स करें और फिर आप कुछ छोटे बर्तनों को वहां पर बेहद आसानी से हैंग कर सकती हैं।
तैयार करें ट्रे
अगर कटिंग बोर्ड के कुछ बेहतरीन रियूज की बात हो तो उसे बतौर ट्रे काम में लिया जा सकता है। चूंकि कटिंग बोर्ड का साइज बहुत छोटा नहीं होता है, तो ऐसे में इसकी मदद से घर पर ही एक मजबूत और यूनिक ट्रे तैयार की जा सकती है। इसके लिए आप चाहें तो पुराने डोर हैंडल्स का इस्तेमाल भी करें। आप बस इतना करना है कि आप कटिंग बोर्ड के दोनों साइड्स पर हैंडल्स को फिक्स करें और बस आपकी ट्रे तैयार है। आप चाहें तो इसे यूनिक टच देने के लिए इस पर स्प्रे पेंट भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:हैक्स : कमरे की छत की उखड़ती 'पपड़ी' को यूं करें साफ
बनाएं खूबसूरत प्लांट होल्डर
कटिंग बोर्ड एक बेहतरीन प्लांट होल्डर की साबित हो सकते हैं। भले ही आपके पास राउंड कटिंग बोर्ड हो या फिर स्क्वेयर, इससे प्लांट होल्डर बनाया जा सकता है। अगर आपके पास राउंड कटिंग बोर्ड है तो आप इसके तीन बराबर साइड पर छेद करें और फिर उसे रोप की मदद से बांधें। अब आप इसे अपने घर के किसी भी हुक पर हैंग कर सकती हैं और आपका प्लांट होल्डर बनकर तैयार है। इसी तरह, आप कटिंग बोर्ड की मदद से एक स्टैंड वाला प्लांट होल्डर भी बना सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Freepik, recyclenation, the creativity exchange, caligirlinasouthernworld
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों