Moss Removing Hacks: गर्मियों में पानी की टंकी का इस्तेमाल बढ़ जाता है। पानी का अधिक इस्तेमाल होने के कारण प्लास्टिक टंकी के साथ-साथ सीमेंट वाली टंकी का भी छत पर बनवाते हैं। लगातार पानी स्टोर रहने की वजह से इसमें आसानी से गंदगी जमा हो जाती है। अगर टंकी की समय-समय पर सफाई न की जाए, तो इसमें काई जमा होने लगती है। टंकी में मौजूद इस पानी का इस्तेमाल न केवल लोग नहाने, कपड़े धुलने और साफ-सफाई में करते हैं बल्कि पीने और खाना बनाने में भी करते हैं। खासकर अगर पानी की टंकी सीमेंट से बनी हो, तो ऐसे में टंकी को साफ करना एक लेवल ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीमेंट की टंकी पानी को अधिक मात्रा से सोखने का काम करती है, जिससे नीचे और किनारे की सतह पर हरे रंग की काई जमा होने लगती है। यह ना केवल पानी को गंदा बनाता है बल्कि सेहत के लिए खतरा बन सकता है। अगर आपके यहां छत की सीमेंट वाली टंकी में काई और बदबू जमा हो गई है तो इस लेख में आज हम आपको कुछ देसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे फटाफट साफ कर सकती हैं।
सीमेंट की टंकी साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
नीम के पत्ते और फिटकरी का करें इस्तेमाल
सीमेंट की टंकी में जमी गदंगी को हटाने के लिए नीम की पत्ती और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 बाल्टी में गर्म पानी लें। अब इसमें नीम की एक मुट्ठी नीम की पत्ती और 2 चम्मच फिटकरी का पाउडर डाल मिलाएं। अब इस घोल को टंकी में डालकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। ध्यान दें टंकी में पानी न हो। इसके बाद ब्रश या झाड़ू से रगड़ते हुए साफ करें। काई साफ होने के बाद पानी से धुलकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब इसमें साफ पानी भरकर ढके।
बेकिंग सोडा और सिरका का देसी नुस्खा
पानी की टंकी को साफ के लिए आसान और सरल देसी तरीका बेकिंग सोडा और सिरका से जुड़ा उपाय है। यह दोनों चीजे किचन में आसानी से मिल जाएंगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कप बेकिंग सोडा और 1 कप सफेद सिरका टंकी के अंदर डालकर, झाग बनने के बाद ब्रश की मदद से सतह को रगड़ें। यह ट्रिक न केवल काई हटाने का काम करता है बल्कि बदबू को भी हटाता है। रगड़ने के बाद साफ पानी से धुलकर अच्छे से क्लीन करें।
हल्दी और नमक का इस्तेमाल
टंकी में जमी काई को हटाने के लिए हल्दी और नमक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच नमक मिलाएं। अब इस घोल को टंकी के चारों तरफ डालकर अच्छे से क्लीन करें।
इसे भी पढ़ें-कूलर की हवा से आ रही है मछली जैसी बदबू, पानी बदलने के साथ टंकी में डालें ये 2 चीज... मिलेगी राहत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों