यूं तो एक पिता और बेटी का रिश्ता बेहद ही खास होता है। दुनिया में एक पिता को अपने बच्चे सबसे अधिक प्यारे होते हैं और उनके लिए वह कुछ भी करने को तैयार होते हैं। लेकिन यह देखने में आता है कि भारतीय समाज में पिता का प्यार एक साइलेंट लव होता है। वह अपने बच्चों से प्यार तो बहुत करता है, लेकिन उसे कभी भी जताता नहीं है। जिसके कारण बच्चों व पिता में वह बॉन्डिंग नहीं बन पाती है, जो वास्तव में बननी चाहिए।
हो सकता है कि आपके पापा भी आपसे बेहद प्यार करते हों, लेकिन वह कभी इसे कहते ना हो और इसलिए आप अपने पिता से अपनी बात कहने में कंफर्टेबल फील ना करती हों। इस स्थिति में जरूरी होता है कि आप अपने पिता के साथ मिलकर कुछ फन एक्टिविटीज करें। यह फन एक्टिविटीज ना केवल आपको रोजमर्रा की जिन्दगी से एक ब्रेक देंगी, बल्कि इससे बच्चों व पिता के बीच का बॉन्ड भी मजबूत होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं, जो फादर व बच्चों के बीच बेहतर बॉन्डिंग बनाएंगी-
साथ में जाएं शॉपिंग पर
आमतौर पर, बच्चों के लिए शॉपिंग मां ही करती हैं या फिर जब वह बड़े हो जाते हैं तो खुद भी अपने लिए शॉपिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप कुछ वक्त अपने पिता के साथ बिताना चाहती हैं तो ऐसे में उनके साथ शॉपिंग पर जाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इस दौरान, आप अपनी पसंद से उनके लिए कुछ चीजें भी अवश्य खरीदें। जब आप ऐसा करती हैं तो पिता को बेहद अच्छा लगता है। साथ ही, शॉपिंग के दौरान आप गेमिंग जोन में उनके साथ कुछ मजेदार गेम्स भी खेल सकती हैं। (अपने प्यारे पिता को दें ये शानदार तोहफा)
देखें पुरानी वीडियोज
आपके घर में अपने मम्मी-पापा की शादी की वीडियो या फिर अन्य फैमिली फंक्शन की तस्वीरें व वीडियोज जरूर होंगी। कोशिश करें कि आप अपने टीवी या लैपटॉप से उन्हें कनेक्ट करके पापा के साथ बैठकर इन वीडियोज को देखें। जब पिता इन वीडियोज को देखते हैं तो यकीनन उनकी काफी सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। यह भी हो सकता है कि उन वीडियोज व तस्वीरों को देखकर वह अपने बचपन या पुराने जीवन से जुड़े कुछ किस्से आपको बताएं। जब ऐसा होता है तो यकीनन आप दोनों के बीच का बॉन्ड मजबूत होगा। उस दौरान आप अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें भी उन्हें अवश्य बताएं। इस तरह, जब बाप और बेटी अपने सीक्रेट्स एक-दूसरे से शेयर करते हैं तो उनके बीच की हिचक दूर होती है और उनका रिश्ता भी पहले से काफी बेहतर बनता है।
इसे भी पढ़ें : ऐसी 7 चीजें जो एक पैरेंट्स को अपनी बेटियों को जरूर सिखानी चाहिए
मिलकर करें कुकिंग
कई बार पापा में कुछ ऐसे स्किल्स होते हैं, जिनके बारे में बच्चों को पता ही नहीं होता है। हो सकता है कि आपके पापा कुकिंग में माहिर हों या फिर वह कोई खास डिश बेहद अच्छी बनाते हों। तो ऐसे में आप उनसे वह सिखाने के लिए कह सकती हैं। जब आप दोनों मिलकर कुकिंग करेंगे तो इसका असर यकीनन आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा। हो सकता है कि आप दोनों ही कुकिंग में कच्चे हों, लेकिन फिर भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप चाहें तो इंटरनेट से रेसिपी देखकर भी कुछ अच्छा सा बना सकते हैं। फादर के साथ कुकिंग करने का अपना एक अलग ही आनंद होता है (ये टिप्स आजमाएंगी तो खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना)।
इसे भी पढ़ें :फादर्स डे पर अपने प्यारे पिता को भेजें ये प्यार भरी शुभकामनाएं
मिलकर खेलें गेम्स
खेल ना केवल अपने शारीरिक व मानसिक रूप से अधिक मजबूत करते हैं, बल्कि यह परिवार के साथ मिलकर वक्त बिताने का भी एक अच्छा साधन हैं। आप भी अपने पिता के साथ मिलकर कुछ इनडोर या आउटडोर गेम्सखेल सकती हैं। इससे आपको पिता के रूप में ना केवल अपना स्पोर्ट्स पार्टनर मिलेगा, बल्कि इससे आप दोनों क्वालिटी टाइम भी बिता पाएंगे। हो सकता है कि आप दोनों गेम खेलते-खेलते एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स भी बन जाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों