हाई कोर्ट में में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए ये खबर काम की है। दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की और से ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती की अधिसूचना 01 अक्टूबर 2024 को कुल 3306 ग्रुप सी और डी रिक्तियों को भरने के लिए जारी की गई थी। 3306 में से ग्रुप सी लिपिक पदों के लिए 1054 पदों की घोषणा की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। वहींं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2024 है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। इस लेख में, हमने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा पैटर्न, आवेदन के तरीके और चयन प्रक्रिया पर चर्चा की है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
स्टेनोग्राफर, चपरासी, सफाईकर्मी, पेड अप्रेंटिस, ड्राइवर, चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित पद के लिए अप्लाई करने से पहले एक बार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास स्टूडेंड्स बना सकते हैं भारतीय फोर्स में भविष्य, जानें आवेदन,योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल
इलाहाबाद उच्च न्यायालय क्लर्क परीक्षा पैटर्न
इलाहाबाद उच्च न्यायालय क्लर्क परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आप परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकें। इलाहाबाद उच्च न्यायालय क्लर्क पाठ्यक्रम में मुख्य रूप से 4 विषय शामिल हैं, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और गणित है। उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय क्लर्क (ग्रुप सी) परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की समीक्षा करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। इस परीक्षा में सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों 01 अंक दिया जाएगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय क्लर्क परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्क नहीं है। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। स्टेज I में लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़ें-नाबार्ड में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली इन पदों पर भर्ती.. आयु सीमा से लेकर आवेदन शुल्क तक, जानें पूरी डिटेल्स
आवेदन की प्रक्रिया
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://allahabadhighcourt.in पर जाकर कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इसमें एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दिए गए प्रत्येक पद के अनुसार अलग-अलग आवेदन करना होगा। साथ ही, हर पदों के हिसाब से उन्हें अलग-अलग परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़ें-UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी आंगनवाड़ी में निकली भर्ती, जानें सैलरी और ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों